सीतापुर के दिल्ली पब्लिक स्कूल, सीतापुर शिक्षा संस्थान में आयोजित यू.पी. स्टेट चेस चैंपियनशिप 2025 की अंडर-13 गर्ल्स कैटेगरी का समापन हो गया, जबकि अंडर-19 ओपन कैटेगरी और सीनियर वीमेन प्रतियोगिता कल तक जारी रहेंगी।
अंडर-13 गर्ल्स कैटेगरी: आद्रिता मिश्रा बनीं विजेता
अंडर-13 गर्ल्स कैटेगरी के पाँचवें और अंतिम चक्र में पहले बोर्ड पर आगरा की आद्रिता मिश्रा (4.5 अंक) और गोरखपुर की दीपांजली श्रीवास्तव (3.5 अंक) के बीच सिसिलियन डिफेंस खेला गया। दीपांजली ने जीतने का भरसक प्रयास किया, लेकिन आद्रिता ने कोई मौका न देते हुए 34 चालों में बाजी ड्रा करा ली और 4.5 अंकों के साथ चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया।
दीपांजली श्रीवास्तव और काशवी गुप्ता ने 4-4 अंक अर्जित किए, लेकिन टाई ब्रेक नियम के अनुसार दीपांजली को उपविजेता घोषित किया गया, जबकि काशवी को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।
मुख्य अतिथि डॉ. अमिताभ सिंह, डॉ. सुनीता सिंह, और डीपीएस सीतापुर की पीवीसी तनुश्री मेहरोत्रा ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
अंडर-19 ओपन कैटेगरी: अजय संतोष शीर्ष पर
अंडर-19 ओपन कैटेगरी में चौथे चक्र की समाप्ति के बाद अजय संतोष (4 अंक) की एकल बढ़त बनी हुई है, जबकि प्रखर त्रिपाठी, देवांश राठौर और आरव गुप्ता 3.5-3.5 अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं।
सीनियर महिला वर्ग: तनया वर्मा की बढ़त
महिला वर्ग में कानपुर की तनया वर्मा (4 अंक) के साथ एकल बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि सिमरन साधवानी, सोनम मिश्रा और संचिता यादव 3-3 अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर बनी हुई हैं।
प्रतियोगिता के अंतिम मुकाबलों में रोमांचक खेल देखने को मिलेगा, जिससे विजेताओं की अंतिम घोषणा होगी।