लखनऊ। सीतापुर के दिल्ली पब्लिक स्कूल, सीतापुर शिक्षा संस्थान में आज यू.पी. स्टेट चेस चैंपियनशिप 2025 के अंडर-19 ओपन कैटेगरी, अंडर-13 गर्ल्स कैटेगरी, एवं सीनियर महिला प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का उद्घाटन आई वैल्यू एवरी आइडिया (IVEI) की डायरेक्टर नव्या अग्रवाल एवं सीतापुर शिक्षा संस्थान की चेयरपर्सन तनुश्री मेहरोत्रा द्वारा किया गया।

