Tuesday - 29 October 2024 - 7:58 PM

U-19 WC 2022: भूकंप से धरती डोल रही थी और मैच हो रहा था, देखें-Video

जुबिली स्पेशल डेस्क

वेस्टइंडीज में इस समय अंडर-19 विश्व कप खेला जा रहा है। इस विश्व कप के दौरान वहां पर भूकंप के झटके महसूस किए गए है। मीडिया रिपोट्र्स की माने तो जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच हुए प्लेट ग्रुप मैच में भूकंप के झटके महसूस किए गए है।

सोशल मीडिया पर जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच हुए प्लेट ग्रुप मैच में भूकंप के झटका का वीडियो भी सामने आ चुका है। इसमें देखा जा सकता है मैच के दौरान भूकंप के झटके महसूस किए गए है लेकिन खिलाड़ी इससे अंजान नजर आये हैं।

आयरलैंड क्रिकेट ने भी एक ट्वीट कर इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि त्रिनिदाद के समुद्र तट के पास 5.1 तीव्रता का भूकंप आया था। ये घटना जिम्बाब्वे की पारी के छठे ओवर की थी लेकिन खिलाडिय़ों को इसका पता भी नहीं चला और मैच जारी रहा।

https://twitter.com/cricketireland/status/1487458664667619330?s=20&t=L96QkojALbOLhdaIHj-5jg

यह भी पढ़ें  : WI के खिलाफ रोहित को कमान, UP के कुलदीप यादव की वापसी

यह भी पढ़ें : वीरता पुरस्कार का एलान, Neeraj Chopra को परम विशिष्ट सेवा मेडल

आयरलैंड के कप्तान टिम टैक्टर बताया, कि हमें नहीं पता था कि कुछ भी हुआ है। हम मैदान पर थे और यह शायद यह हमारे तक नहीं महसूस हुआ। यह 5.2 था, यह बहुत बड़ा था लेकिन, नहीं, हमने खेल के दौरान कुछ भी नहीं सुना।

यह भी पढ़ें : Under-19 World Cup : बांग्लादेश को हराकर भारत सेमी फाइनल में

यह भी पढ़ें : बार्टी ने Australian Open जीतकर इसलिए रचा इतिहास

भूकंप के दौरान कमेंटेटर एंड्रयू लियोनार्ड ने अपने साथी कमेंटेटर से कहते हैं कि मुझे लगता है कि भूकंप आया है। हम वास्तव में भूकंप का सामना कर रहे हैं। ऐसा लगा कि हमारे बगल से ट्रेन गुजरी हो। लेकिन क्वींस पार्क ओवल का पूरा मीडिया सेंटर हिल रहा था। मीडिया रिपोट्र्स की माने तो यह भूकंप 15 से 20 सेकंड तक एक्टिव रहा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com