जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ ने अंडर-16 जोनल डिस्टिक मैचों की डेट का एलान सोमवार को कर दिया है। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के सचिव केएल खान ने बताया कि इस बार अंडर-16 जोनल डिस्टिक के लिए 6 टीमों को जगह दी गई है।
उन्होंने बताया कि लखनऊ ए , लखनऊ बी के आलावा बहराइच फैजाबाद, रायबरेली जी के साथ-साथ आगरा की टीमों के बीच का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला फैजाबाद और लखनऊ ए के बीच 19 अक्टूबर को सहारा स्टेडियम पर खेला जायेगा। उन्होंने जानकारी दी है कि सभी मुकाबले 45 ओवर के आयोजित किये जायेगे।
Participating Teams
- LucknowA
- LucknowB
- Bahraich
- Faizabad
- Raebareli G
- Agra
कार्यक्रम
- 19-10.22 Lucknow A Vs Faizabad
- 19-10-22 Lucknow B Vs Bahraich
- 20-10-22 Raebareli Vs Agra
- 20-10-22 Bahraich Vs Faizabad
- 21-10.22 Lucknow A Vs Agra
- 21-10-22 Lucknow B Vs Raebareli