राजशील महिला कल्याण समिति के प्रांगण में मेगा ट्रेंड क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित U-12 अर्जुन क्रिकेट लीग सीज़न 1 के गुरुवार को हुए मुकाबलों में बिल्यनेर वॉल्फ और मेडिक्स हॉस्पिटल ने रोमांचक जीत दर्ज की।
पहले मैच में बिल्यनेर वॉल्फ ने चंदन हॉस्पिटल को 2 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चंदन हॉस्पिटल ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 79 रन बनाए। जवाब में बिल्यनेर वॉल्फ ने 1 विकेट खोकर 10 ओवरों मे 81 रन बना मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच अश्विक सिंह यादव, बेस्ट बॉलर उज्ज्वल पांडेय, बेस्ट बैट्समैन आदित्य कौशल चुने गए। गेमचेंजर का अवॉर्ड अक्षत को द पिकैडली लखनऊ की तरफ से दिया गया गया।
एक अन्य मैच में मेडिक्स हॉस्पिटल ने चंदन हॉस्पिटल को 97 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेडिक्स हॉस्पिटल ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 148 रन बनाए, मगर चंदन हॉस्पिटल 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 51 रन ही बना सका। मैन ऑफ द मैच कफील अहमद खांन, बेस्ट बॉलर अनुभव, बेस्ट बैट्समैन अगस्त्य सिंह बने। गेमचेंजर का अवॉर्ड – रेनीत कपूर को द पिकैडली लखनऊ की तरफ से दिया गया ।
मुख्य अतिथि के रूप में रणजी क्रिकेटर अंशुल कपूर मेडिक्स हॉस्पिटल के ओनर डॉक्टर रोहित भदौरिया, गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉक्टर आलोक संगम, राजेश श्रीवास्तव मौजूद थे ।