न्यूज डेस्क
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने बुधवार सुबह हुए मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है। खुफिया इनपुट मिलने के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था, तभी छिपे हुए आतंकवादियों ने सेना पर हमला कर दिया।
कश्मीर घाटी के कुलगाम में हुए एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले के गोपालपोरा गांव में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।
पुलिस के एक सूत्र ने कहा, ‘छिपे हुए आतंकवादियों के चारों ओर घेराबंदी कड़ी होने के बाद सुरक्षा बलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई जिसमें आतंकवादियों को मार गिराया गया।’
सूत्र ने बताया, ‘मारे गए आतंकी घाटी में सक्रिय हिज्बुल मुजाहिदीन (एचएम) संगठन से ताल्लुक रखते थे। आतंकियों की सटीक पहचान करने की कोशिश की जा रही है।’
इलाके में सर्च अभियान अभी भी जारी है। एहतियात के तौर पर प्रशासन ने कुलगाम जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं।