न्यूज डेस्क
जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सेना ने मुठभेड़ के दौरान दो आतंकियों को ढ़ेर कर दिया। इस जानकारी की पुष्टि सेना की तरफ से की गई है। सैन्य अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के हिंद्सितापुर इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद सेना ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया। आतंकी अभी इलाके में छिपे हुए हैं। इसलिए जॉइंट ऑपरेशन अभी जारी है।
सैन्य अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी कर दी जिससे बाद मुठभेड़ शुरू हुई। इस मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गये है। साथ ही हथियार और अन्य सामग्री भी बरामद हुई है। अभी ऑपरेशन जारी है। सूत्रों के मुताबिक जिस तरह के बारूद और हथियार बरामद हुए है उनसे ये अंदाजा लगाया जा रहा है की आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तयारी में थे।
बता दें कि इससे पहले सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को मुठभेड़ के दौरान एक आंतकी मार गिराया था। उसके पास से भी भारी संख्या में गोला-बारूद और हथियार बरामद हुए। जम्मू-कश्मीर डीजीपी दिलबाग सिंह ने आतंकी की पहचान इश्फाक अहमद के तौर पर की थी। वह पहले तारीक उल मुजाहिदीन के साथ जुड़ा था तब उसे गिरफ्तार किया गया था। वह कुछ समय पहले ही छूटा था। बाहर आने के बाद उसने इस्लामिक स्टेट से प्रेरित ग्रुप को जॉइन कर लिया था।
45 आतंकियों के घुसे होने की संभावना
बालाकोट में इंडियन एयरफोर्स के एयर स्ट्राइक के बाद 45 आतंकवादियों के भारतीय सीमा में घुसने की आशंका है। इनमें से ज्यादातर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी हैं। इसके मद्देनजर सीमा पर जवानों ने चौकसी बढ़ा दी है।