जुबिली न्यूज डेस्क
बदायूं: बदायूं में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में दो स्कूल बसें आपस में टकरा गईं। दो बच्चों और ड्राइवर की मौत हो गई है। 12 से ज्यादा बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं। यह हादसा उसावां थाना क्षेत्र के नवीगंज में हुआ। म्याऊं के एसआरपीएस स्कूल की वैन और सत्यदेव इंटर कालेज की बस गांवों से छात्रों को लेकर जा रही थी। डीएम मनोज कुमार बदायूं ने दो की मौत की पुष्टि की है।
सोमवार सुबह बदायूं के नवीगंज में हुआ यह हादसा दिल दहलाने वाला है। बताया जा रहा है कि घायल बच्चों में से करीब सात से आठ की हालत ज्यादा खराब है। घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है। एसडीएम दातागंज और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गए हैं। बचाव और राहत कार्य चल रहा है।
ये भी पढ़ें-क्या गूगल मैप्स पर देश का नाम बदला हुआ नज़र आ रहा है?
बताया जा रहा है कि दोनों स्कूल बसों की भिड़ंत आमने-सामने हुई है। टक्कर के समय दोनों की स्पीड काफी तेज थी। घटना सोमवार सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर हुई।