न्यूज़ डेस्क
पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पंजाब के फिरोजपुर में एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन नजर आए है। यहां के झुंझारा हजारा सिंह वाला के सीमावर्ती इलाके में गुरूवार सुबह दो ड्रोन ग्रामीणों को दिखे। ग्रामीणों के अनुसार ड्रोन गांव के पास ही दुर्घटनाग्रस्त हो गए। हालांकि, बीएसएफ और स्थानीय पुलिस के जवान उस ड्रोन की तलाश कर रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले भी सोमवार रात को पंजाब के हुसैनीवाला सेक्टर में दो पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय सीमा में घुस आये थे। इनको बस्ती के रामलाल की बॉर्डर आउट पोस्ट और हुसैनीवाला की एचके टावर पोस्ट देखा गया था जोकि करीब एक किलोमीटर की ऊंचाई पर उड़ रहे थे।
वहीं, इस बार जो ड्रोन नजर आये है उनपर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) अधिकारियों का कहना है कि यह ड्रोन कड़ी चौकसी के चलते वापिस पाकिस्तान की तरफ मुड़ गए और थोड़ी देर बाद उनकी आवाज आना भी बंद हो गई। जबकि पुलिस दावा कर रही है कि इन ड्रोनो से कोई भी संदिग्ध वस्तु भारतीय सीमा में नहीं गिराई गयी है।
इसके बाद बीते मंगलवार को भी पाकिस्तानी ड्रोन नजर आये थे। हालांकि बीएसएफ और पंजाब पुलिस ड्रोन की तलाश में जुट गई हैं। पिछले कुछ दिनों में कई बार पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय सीमा के अंदर देखे गए हैं।