जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. शाहरुख खान के बेटे आर्यन को ड्रग्स मामले में जेल भेजने वाले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के दो अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया है. सस्पेंड होने वाले अफसरों का नाम वी.वी. सिंह और आशीष रंजन प्रसाद है. इन दोनों अफसरों को संदेहास्पद गतिविधियों में शामिल होने के इल्जाम में सस्पेंड किया गया है.
उल्लेखनीय है कि दो अक्टूबर को आर्यन खान अपने दोस्तों के साथ क्रूज़ पर पार्टी कर रहे थे. इसी दौरान क्रूज़ पर छापा डाला गया और उस छापे में कथित ड्रग्स बरामद होने के बाद आर्यन खान को गिरफ्तार कर लिया गया. आर्यन खान को 30 अक्टूबर तक जेल में रहना पड़ा. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने समीर वानखेड़े के नेतृत्व में यह छापा मारा था. वानखेड़े को तेज़ तर्रार अफसर माना जाता है.
आर्यन खान के जेल जाने के बाद देखते ही देखते यह मामला राजनीतिक बन गया. महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने आरोप लगाया कि आर्यन को मुसलमान होने की वजह से फंसाया जा रहा है. आगे चलकर समीर वानखेड़े पर 50 करोड़ रुपये रिश्वत मांगे जाने का इल्जाम भी लगा. आर्यन की गिरफ्तारी के बाद समीर वानखेड़े पर इतने इल्जाम लग गए कि उन्हें इस केस से हटा दिया गया. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कोर्ट में यह साबित भी नहीं कर पाया कि आर्यन के पास मिला पाउडर ड्रग्स था या नहीं.
यह भी पढ़ें : आर्यन खान ड्रग्स मामले में नया मोड़, मुख्य गवाह की…
यह भी पढ़ें : …तो आर्यन खान के खिलाफ NCB को नहीं मिला कोई सबूत?
यह भी पढ़ें : क्रूज ड्रग्स केस : बॉम्बे HC ने कहा-आर्यन के खिलाफ नहीं मिला साजिश का सबूत
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पुलकित मिश्रा न संत है न प्रधानमन्त्री का गुरू यह फ्राड है सिर्फ फ्राड