जुबिली न्यूज डेस्क
टीम इंडिया के दो और खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। ये दोनों खिलाड़ी ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या के संपर्क में आए थे। ये दोनों खिलाड़ी श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया का हिस्सा हैं।
स्पिनर युजवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौथम कोरोना संक्रमित हो गए हैं। टीम इंडिया के खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या
27 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
चहल और गौतम के अलावा सूर्य कुमार यादव, हार्दिक पंड्या, पृथ्वी शॉ, मनीश पांडे और ईशान किशन भी क्रुणाल पांड्या के संपर्क में आए थे। हालांकि इन सबकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। ये सभी खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ दूसरे और तीसरे टी20 में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे।
यह भी पढ़ें : …तो केरल से आएगी कोरोना की तीसरी लहर? आंकड़े तो यही कह रहे हैं
यह भी पढ़ें : पर्यावरण मंत्रालय के अधिकारी व कर्मचारी क्यों हैं परेशान?
यह भी पढ़ें : Tokyo Olympics: बॉक्सर लवलीना ने रचा इतिहास, भारत का एक और मेडल पक्का
क्रुणाल पांड्या के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद से भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे टी20 मैच को टाल दिया गया था। ये मुकाबला 27 जुलाई को होना था, जो बाद में 28 जुलाई को खेला गया।
कोलंबो में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 में भारतीय टीम की 4 विकेट से हार हुई थी।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 132-5 स्कोर बनाया था। इसके बदले में श्रीलंका ने 19.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को पा लिया था।
यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने धनबाद के जज की मौत का लिया संज्ञान, मांगी रिपोर्ट
यह भी पढ़ें : कर्नाटक में पांच डिप्टी सीएम बनाने की तैयारी में भाजपा
यह भी पढ़ें : DMK नेता ने बिहारियों को लेकर दिया आपत्तिजनक बयान, जनिए क्या कहा?
भारत की ओर से इस मैच में चार खिलाडिय़ों ने डेब्यू किया था। इसमें देवदत्त पडिक्कल, नितीश राणा, ऋ तुराज गायकवाड़ और चेतन सकारिया शामिल हैं।