जुबिली न्यूज़ डेस्क
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग के दो कर्मचारी के लापता होने की बात सामने आ रही है. दोनों कर्मचारी सोमवार सुबह ऑफिस के लिए निकले थे. इसके बाद से अभी तक उनकी कोई खबर नहीं मिली है. दोनों के फ़ोन भी स्विच ऑफ जा रहे हैं. इस मामलें में भारत ने पाकिस्तान की अथॉरिटी से संपर्क किया है.
बताया जा रहा है कि सीआईएसएफ के दो ड्राइवर सोमवार सुबह 8 बजे ड्यूटी पर बाहर गए थे, लेकिन वह अपने गंतव्य स्थान तक नहीं पहुंचे. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कहीं उनका अपहरण तो नहीं हो गया. फ़िलहाल पाकिस्तान सरकार को इस बारे में बता दिया गया है.
इससे पहले भी पाकिस्तान के राजनयिकों को परेशान करने का मामला भारत की तरफ से उठाया गया था. हाल ही में एक मामला सामने आया था जिसमें पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के जासूस भारतीय राजनयिक गौरव अहलूवालिया की गाड़ी का पीछा कर रहे थे इस मामलें का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. वहीं, कुछ लोगों को अहलूवालिया के घर बाहर भी स्पॉट किया गया था.
ये भी पढ़े : सीएम आवास को उड़ाने की दी थी धमकी, पुलिस ने यहां से किया अरेस्ट
ये भी पढ़े : लचर स्वास्थ्य व्यवस्था : ऐसे तो नहीं जीत पायेंगे कोरोना के खिलाफ लड़ाई
ये भी पढ़े : ‘ब्रैंड बनारस’ से जुड़ने वाले किसान कैसे होंगे मालामाल ?
इस मामलें में भारत ने पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय को नोटिस भी जारी किया था. साथ ही पाकिस्तान को चेताते हुए अपने राजनयिकों को पर्याप्त सुरक्षा देने की बात कही थी.
बता दें कि भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग के 2 वीजा सहायकों को हिरासत में लिया था. इन पर भारतीय सुरक्षा तैयारियों सहित आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी सूचनाओं की जासूसी करने का आरोप लगा था. पकडे जाने के बाद इन दोनों अफसरों को भारत ने पर्सोना-नॉन ग्रेटा घोषित किया था और वापस पाकिस्तान भेज दिया था.