जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. अरुणांचल प्रदेश में सात गढ़वाल राइफल्स में तैनात उत्तराखंड के दो जवान चाइना बॉर्डर से लापता हो गए हैं. रुद्रप्रयाग के रहने वाले इन जवानों का 28 मई से कोई सुराग नहीं मिला है.
भारतीय सेना के जवान हरेन्द्र त्यागी का परिवार रुद्रप्रयाग में रहता है. हरेन्द्र 28 मई को आख़री बार देखे गए थे. प्रकाश सिंह राणा नाम का जवान भी अचानक से लापता हो गया था. दोनों जवानों के लापता हो जाने की खबर केन्द्रीय रक्षा मंत्रालय को भी है. प्रकाश सिंह राणा का परिवार देहरादून में रहता है.
राणा ने 28 मई को अपनी पत्नी से बात भी की थी लेकिन अगले दिन गढ़वाल राइफल की तरफ से उसके लापता हो जाने की जानकारी उसकी पत्नी को दी गई.
भारतीय सेना के दो जवानों के लापता हो जाने की खबर मिलने के बाद राज्य सरकार ने सेना के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की. राज्य सरकार सेना की मदद से लापता जवानों की तलाश कर रही है.