जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। सात माह बाद सोमवार को स्कूल खुलते ही एक स्कूल की दो छात्राएं पॉजिटिव मिली। जानकारी मिलते ही खलबली मच गई। अभिभावकों को बुलाकर दोनों छात्राओं को पहले जिला अस्पताल उसके बाद होम आइसोलेशन में भेज दिया गया। छात्राओं के संपर्क में आने वाली अन्य छात्राओं की भी अब जांच होगी। स्कूल खुलते ही छात्राओं के पॉजिटिव मिलने से हड़कंप की स्थिति है।
यूपी के बाराबंकी में पहले दिन पंजीकृत कुल छात्रों की अपेक्षा केवल 10 फीसदी ही स्कूल पहुंचे। विद्यालयों में कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए उनकी कक्षाओं का संचालन किया गया।
ये भी पढ़े: वोट मांगने गई थी JDU प्रत्याशी जनता के बीच पर वोटर बोला-जा न तोड़ देब नाक
ये भी पढ़े: तो क्या अब डिजिटल मीडिया पर नकेल कसने की तैयारी में है सरकार !
शहर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में सीएमओ कार्यालय की टीम ने पहुंचकर पूरे स्टाफ व उपस्थित सभी छात्राओं की कोरोना की एंटीजन जांच की। जांच के बाद दो छात्राओं की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। इससे हड़कंप मच गया।
ये भी पढ़े: यॉर्कर के मामले में शमी-बुमराह का कोई जोड़ नहीं
ये भी पढ़े: अजय कुमार लल्लू ने बताया यूपी में कैसे खड़ी होगी कांग्रेस
छात्राओं के अभिभावकों को सूचना देकर तत्काल स्कूल बुलाया गया। उनकी जिला अस्पताल में जांच कराने के बाद छात्राओं को होम आइसोलेट की सलाह के साथ घर भेज दिया गया।
आपको बता दें कि पूरे प्रदेश में मार्च से बंद माध्यमिक विद्यालय 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के संचालन के लिए सोमवार से दो पालियों में खोले गए। सुबह की पाली में 9वीं व 10वीं के छात्र- छात्राएं तो दूसरी पाली में 11वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थी स्कूल पहुंचे।
सभी ने मास्क या रूमाल से मुंह बांध रखे थे। सरकारी व एडेड स्कूलों में गिनती के बच्चे ही पहले दिन की क्लास में दिखे। जबकि वित्त विहीन कॉलेजों में संख्या ठीक-ठाक रही।
ये भी पढ़े: कोविड संक्रमण दर में गिरावट, लेकिन सावधानी हटी तो
ये भी पढ़े: मजाज़ : इश्क की नाकामी से हार गई शायरी