जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। इंदिरानगर थानाक्षेत्र स्थित बाल विहार मॉडल शॉप में देर रात करीब साढ़ नौ बजे शराब पीने के दौरान दो गुट भिड़ गए। इसमें एक वेटर जख्मी हो गया। इस बीच एक गुट ने फायरिंग कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया।
पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। क्षेत्राधिकारी गाजीपुर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी अंकित कुमार त्रिपाठी को गिरफ्तार कर अवैध असलहा बरामद कर लिया गया है। बकौल सीओ, डॉक्टरों ने बताया कि घायल को गोली नहीं लगी है।क्षेत्राधिकारी गाजीपुर दीपक कुमार सिंह के मुताबिक, इंदिरानगर के पिकनिक स्पॉट रोड पर बाल विहार मॉडल शॉप है।
मॉडल शॉप पर मनोज सिंह और अंकित कुमार त्रिपाठी के बीच किसी बात को लेकर हाथापाई होने लगी। वेटर मोहन कश्यप उर्फ शोभा बीच बचाव करने पहुंचा तो अंकित ने कुछ दोस्तों को सूचना दी।
SSP पहुंचे तो हरकत में आई पुलिस
कुछ देर में छह से अधिक युवक मॉडल शॉप पहुंच गये। वेटर के मुताबिक, सभी असलहों से लैस थे। शॉप में घुसते ही बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी। विरोध पर वेटर को भी पीटा और कई राउंड फायरिंग भी की। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित मनोज सिंह के साथ के तीन युवकों से पूछताछ की।
आरोपी मूलरूप से बस्ती के रहने वाले है।वारदात की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो मौके पर एएसपी ट्रांसगोमती अमित कुमार और क्षेत्राधिकारी दीपक कुमार सिंह पहुंचे।
तब तक थाने की पुलिस नहीं पहुंची थी। जब एसएसपी कलानिधि नैथानी के पहुंचने की सूचना मिली तो इंदिरानगर पुलिस रवाना हुई। एसएसपी के आदेश पर तीनों टीमें आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। आरोपी अंकित त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया गया है।