जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज हो चुका है। टीम इंडिया की युवा टीम दक्षिण अफ्रीका के आगे कमजोर नजर आ रही है।
दो मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। इस तरह से टीम इंडिया अब 5 मैच की इस सीरीज में 2-0 से पीछे हो गई है। कल खेले गए दूसरे टी-20 में टीम इंडिया को चार विकेट की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है।
इस हार से एक बात तो साफ हो गई है कि युवा टीम को विराट-रोहित जैसे अनुभवी खिलाडिय़ों की सख्त जरूरत है। दो मैच में मिली हार के बाद ये दोनों खिलाड़ी ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे।
दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया में रोहित और विराट के साथ-साथ जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा जैसे बड़े खिलाडिय़ों को आराम दिया गया है।
युवा टीम को इसलिए उतारा गया ताकि आगे टी-20 वल्ड कप से पहले से सभी विकल्पों को अजमा लिया जाये लेकिन दो मैचों से एक बात साफ हो गई कि युवा खिलाडिय़ों के साथ-साथ अनुभवी खिलाडिय़ों का टीम में होना बेहद जरूरी है।
कल के मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए मैच में 20 ओवर में 6 विकेट पर 148 रन का मामूली स्कोर बनाया। टीम इंडिया के लिए श्रेयस अय्यर ने 40 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने कप्तान तेम्बा बावुमा और हेनरिक क्लासेन के बीच हुई शानदार साझेदारी की बदौलत 10 गेंद रहते मैच अपने नाम कर लिया।
भारतीय क्रिकेट कट्रोल इस समय टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखकर टीम तैयार कर रहा है। इस वजह से कई युवा खिलाडिय़ों को मौका दिया गया है। हालांकि अभी तक युवा खिलाड़ी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। अभी तीन मैच और बचे हैं। ऐसे में देखना होगा कि युवा खिलाड़ी अगले तीन मैचों में कैसा खेल दिखाते हैं।