Saturday - 2 November 2024 - 2:11 PM

प्रियंका के दो करीबियों ने कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ाईं

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

लखनऊ. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के सलाहकार हरेन्द्र मालिक और उत्तर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष पंकज मालिक ने इस्तीफ़ा दे दिया है. विधानसभा चुनाव सर पर हैं. कांग्रेस सत्ता से 32 साल से दूर है. प्रियंका गांधी की कोशिशों ने जहाँ प्रदेश कांग्रेस में नई जान फूंकी है और कांग्रेस ने खुद को लड़ाई के काबिल बनाया है, उस दौर में कांग्रेस पार्टी से दो दिग्गजों के अचानक मुंह मोड़ने से कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. इस झटके से कांग्रेस उबर जायेगी या फिर यह झटका बड़े नुक्सान के रूप में सामने आएगा यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा.

हरेन्द्र मालिक और पंकज मालिक को दिग्गज कांग्रेसियों में गिना जाता है. दोनों पिता पुत्र है. हरेन्द्र मालिक सांसद और विधायक रह चुके हैं जबकि पंकज भी दो बार विधायक रह चुके हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दोनों की अच्छी पकड़ है. एक तरफ पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का नई पार्टी बनाकर बीजेपी से गठबंधन का एलान और इधर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के दो दिग्गजों का जाना कांग्रेस पार्टी के लिए निसंदेह अच्छी खबर नहीं है.

प्रियंका गांधी के बेहद करीबी माने जाने वाले पंकज मालिक कांग्रेस की स्ट्रेटेजी और प्लानिंग कमेटी के मिम्बर थे. सूत्रों का कहना है कि हरेन्द्र मालिक और पंकज मालिक बहुत जल्द समाजवादी पार्टी का दामन थाम लेंगे.

हरेन्द्र मालिक का इल्जाम है कि प्रियंका के कुछ करीबियों ने पार्टी पर कब्ज़ा जमा लिया है. वहां अब किसी की सुनी नहीं जाती है. यह लोग पार्टी को अपनी जागीर समझने लगे हैं. ऐसे में अपमानित होते हुए लम्बे समय तक नहीं रहा जा सकता.

यह भी पढ़ें : बदला मौसम का मिजाज़, चारधाम यात्रा रोकी गई

यह भी पढ़ें : ट्रेन के किराये में हवाई सफ़र करायेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया

यह भी पढ़ें : नितिन अग्रवाल को विधानसभा उपाध्यक्ष बनाकर बीजेपी ने लगाये एक तीर से दो निशाने

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पार्टी विथ डिफ़रेंस के क्या यह मायने गढ़ रही है बीजेपी

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com