जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के एयरफोर्स स्टेशन पर देर रात दो धमाके होने की खबर है। ये दोनों धमाके पांच मिनट के अंदर हुए थे। धमाके की आवाज काफी तेज थी और इस वजह से पूरे इलाके में दहशत की स्थिति बन गई है। डिफेंस के पीआरओ की माने तो पहला धमाका रात 1 बजकर 37 मिनट पर और दूसरा धमाका रात 1 बजकर 42 मिनट पर हुआ।
इस धमाके में दो लोगों के घायल होने की खबर है। मौके पर जांच टीम पहुंच गई और सारे मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। पूरे इलाके को पुलिस ने घेर लिया है।
न्यूज एजेंसी की माने तो ये धमाका की आवाज जम्मू एयरपोर्ट पर स्थित एयरफोर्स स्टेशन में सुनाई पड़ी। जरूरी बात यह है कि पूरा इलाका हाई सिक्योरिटी होता है। ऐसे में इस तरह की घटना होना काफी हैरान करने वाला है।
जम्मू वायु सेना स्टेशन के टेक्निकल इलाके में रविवार सुबह दो कम तीव्रता वाले विस्फोटों की सूचना मिली। एक विस्फोट से इमारत की छत को मामूली नुकसान पहुंचा जबकि दूसरा खुले क्षेत्र में फटा। किसी भी उपकरण को कोई नुकसान नहीं हुआ। जांच चल रही है: भारतीय वायु सेना https://t.co/uaxrO0x8MG pic.twitter.com/E7OaLBHeYr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 27, 2021
वायुसेना की माने तो धमाके में सिर्फ छत डैमेज हुई है और कुछ नुकसान नहीं हुआ है। भारतीय वायुसेना ने ट्वीट में पूरी घटना का जिक्र करते हुए कहा है कि जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर दो लो-इंटेंसिटी के धमाके हुए थे। एक धमाके में बिल्डिंग की छत डैमेज हुई है। दूसरा धमाका जमीन पर हुआ, लेकिन उससे कोई नुकसान नहीं हुआ।
बता दें कि सरकार जम्मू-कश्मीर में चुनावी प्रक्रिया बहाल करना चाहती है। इसको लेकर पीएम मोदी और अमित शाह ने गुरुवार को कश्मीर के नेताओं से मिलकर इसपर बातचीत की थी। जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों के 14 नेताओं से मुलाकात की थी और इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने नए बने केंद्र शासित प्रदेश में परिसीमन को जरूरी बताया था।
यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव ने किसे कह दिया कि तुमने लोकलाज त्याग दी
यह भी पढ़ें : अगर आप बनना चाहते हैं असिस्टेंट प्रोफ़ेसर तो हो जाइए तैयार
यह भी पढ़ें : बीटेक करने के बाद उसने छेड़ दिया साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान
यह भी पढ़ें : ज़हरीले सांप ने डसा तो उसे चबाकर खा गया युवक फिर इसके बाद…