जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक यहां पर अलकायदा के दो आतंकी पकड़े गए है। एटीएस ने सर्च ऑपरेशन में इन दोनों को गिरफ्तार किया है।
एटीएस ने बताया है कि पकड़े गए आतंकियों से प्रेशर कुकर बम और विस्फोटक सामान भी मिला है। दोनों यहां पर किसी संदिग्ध आतंकी घटना को अंजान देने की फिराक में थे।
आतंकी होने की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और पूरे इलाके फौरन खाली कराया गया है। इस वजह से पूरा इलाका छावनी में बदल गया।
यह भी पढ़ें : Petrol-Diesel Price का क्या है ताजा भाव
यह भी पढ़ें : CM योगी थोड़ी देर में जारी करेगी नई जनसंख्या नीति, जानें इसके बारे में सबकुछ
एटीएस को जानकारी मिली कि काकोरी क्षेत्र में दुबग्गा चौराहे के पास एक घर में आतंकी। इसके बाद आनन-फानन में एटीएस और पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया।
यह भी पढ़ें : Copa America 2021 Final : अर्जेंटीना 28 साल बाद बना चैम्पियन
यह भी पढ़ें : BJP और शिवसेना की ‘दोस्ती’ पर उद्धव ठाकरे का दिलचस्प बयान
यह भी पढ़ें : तनीषा ने चार साल पहले फ्रीज कराए एग्स, जानिए मदरहुड पर क्या है राय
Lucknow ATS conducts searches in Kakori. Details awaited. pic.twitter.com/gPcqRbKMmL
— ANI UP (@ANINewsUP) July 11, 2021
यह भी पढ़ें : झटका: अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दूध के दाम
यह भी पढ़ें : दिल्ली में कोरोना की थर्ड वेव से लड़ने का क्या है ‘कलरफुल’ एक्शन प्लान?
सर्च ऑपरेशन में टीम ने अलकायदा के दो आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आंतकवादियों के कब्जे से दो प्रेशर कुकर बम और अर्धनिर्मित बम एवं बारूद बरामद होने की बात कही जा रही है।
हालांकि फौरन इसे निष्क्रिय करने के लिये बम डिस्पोजल स्कावाड बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि आतंकवादी यूपी में बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए यहां पर पहुंचे थे। आतंकवादियों से पूछताछ के बाद सारी राजों से पर्दा उठ सकेंगा।