Thursday - 14 November 2024 - 1:39 PM

एक्सप्रेस वे पर दो हादसे, डिवाइडर से टकराई बस, 7 की मौत 24 लोग घायल

जुबिली पोस्ट ब्यूरो

लखनऊ। आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रविवार की सुबह दो बस हादसे हुए। पहला हादसा मैनपुरी जिले के करहल क्षेत्र अंतर्गत एक्सप्रेस वे पर हुआ, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई। वहीं, दूसरा हादसा आगरा के डौकी क्षेत्र में हुआ। यहां भी एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई गई। इस हादसे में 24 यात्री घायल हो गए।

आजमगढ़ से एक प्राइवेट बस आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे होते हुए दिल्ली जा रही थी। डौकी क्षेत्र में एक्सप्रेस वे टोल के समीप बस की स्टेरिंग फेल हो गई। इससे अनियंत्रित हुई बस डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर होते ही बस में चीख- पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और पुलिस को सूचित किया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया। बताया गया है कि बस में 30 से ज्यादा यात्री सवार थे। इनमें 24 लोग घायल हुए हैं। इनमें कुछ लोग प्राथमिक उपचार के बाद अपने गंतव्य के लिए चल गए।

घायलों का अखिलेश ने जाना हाल

रविवार सुबह हुई बस दुर्घटना में घायल लोगों का समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हालचाल लेने इटावा के सैफई मेडिकल कॉलेज पहुंचे। अखिलेश ने घायलों का हालचाल लिया और डॉक्टरों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर ये अस्पताल न होता तो घायलों को झांसी, ग्वालियर, आगरा, दिल्ली जाना पड़ता। ये जनता बताएगी कि ये गठबंधन गरीबों की सेवा वाला है या जो बीजेपी कह रही है, वह है।

अखिलेश बोले पुलिस का 100 नम्बर बर्बाद कर दिया

अखिलेश ने कहा कि ये राजनीति वक्त नहीं है, फिर भी कहता हूं गांव में जानवरों को गलाघोंटू बीमारी हो जाती है उसी तरह से बीजेपी को काम रोको बीमारी है। कहीं काम चल रहा है वो रोक देंगे। गरीबों को पेंशन नहीं मिल रही है। पुलिस का 100 नम्बर बर्बाद कर दिया। अस्पताल भी बर्बाद करना चाहते हैं। बीजेपी कोई काम नहीं कर रही है।

इस सरकार ने देश बर्बाद कर दिया है। ऐसी बर्बाद करने वाली पार्टी को जनता हराएगी। गौरतलब है कि रविवार तड़के आगरा-लखऊ एक्सप्रेस वे पर मैनपुरी में करहल में दिल्ली से वाराणसी जा रही बस कंझरा गांव के पास ट्रक से टकरा गई।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com