जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। रेप और मर्डर की शिकार हुई नाबालिग दलित बच्ची के परिजनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करने के मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है।
इस मामले में ट्विटर ने राहुल गांधी का अकाउंट अस्थायी तौर पर सस्पेंड कर दिया था। इतना ही नहीं फिर इसे लॉक कर दिया गया था लेकिन अब जानकारी मिल रही है कि ट्विटर ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का अकाउंट रिस्टोर करने का बड़ा कदम उठाया है। इसके साथ यह भी जानकारी मिल रही है कि कांग्रेस के जिन अन्य नेताओं के ट्विटर हैंडल लॉक किए गए थे, उन्हें भी रिस्टोर कर दिया गया है। ट्विटर अकाउंट लॉक होने के कारण लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने 6 अगस्त के बाद इस प्लेटफॉर्म पर कोई पोस्ट नहीं किया है…
उधर राहुल गांधी ने कल ट्वीटर पर जोरदार हमला बोला था और कहा था कि मेरा ट्विटर अकाउंट बंद कर वे राजनीतिक प्रक्रिया में दखलंदाजी कर रहे हैं। एक कंपनी हमारी राजनीति को परिभाषित करने को बिजनेस बना रही है। एक राजनीतिज्ञ के तौर पर मैं इसे पसंद नहीं करता।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपना ट्विटर हैंडल अनलॉक किए जाने के ठीक एक दिन पहले वीडियो स्टेटमेंट जारी कर ट्विटर पर निशाना साधा था।
वीडियो में राहुल गांधी ने कहा कि यह देश के लोकतंत्र पर हमला है। यह सिर्फ राहुल गांधी पर हमला नहीं है। मेरे 19 से 20 मिलियन फॉलोअर हैं। आप उनसे मेरा ओपिनियन जानने का हक छीन रहे हैं।
यह भी पढ़े : अब अमेरिका में लगेगा कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज
यह भी पढ़े : अच्छी खबर : अब जांच के समय ही पता चल जायेगा कि कितना गंभीर है कोरोना संक्रमण
यह भी पढ़े : कश्मीर में बीजेपी नेता के घर पर आतंकी हमला, 2 साल के मासूम की मौत
वे इस बात को गलत ठहरा रहे हैं कि ट्विटर एक न्यूट्रल प्लेटफॉर्म है। ये बहुत खतरनाक है। हमारे लोकतंत्र पर हमला हो रहा है। ट्विटर भेदभाव करने वाला प्लेटफॉर्म हो गया है।
उधर ट्विटर से एक्शन की मांग करने के बाद अब राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने फेसबुक से मांग की है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर कार्रवाई की जाए।
बाल राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने फेसबुक को पत्र लिखा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बच्ची के परिजनों की तस्वीर शेयर करके बलात्कार पीडि़ता की पहचान को उजागर किया है, जो कानून के खिलाफ है।
दरअसल इंस्टाग्राम पर फेसबुक का ही मालिकाना हक है। राहुल गांधी ने वह विवादित तस्वीर ट्विटर के अलावा इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर भी शेयर की थी।