जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। बीते कुछ दिनों से ट्विटर और सरकार के बीच में तनातनी लगातार देखने को मिल रही है। दोनों के बीच तनाव का कारण है नए आईटी रूल्स।
सरकार और ट्विटर के बीच तल्खियां कई मुद्दों पर है। अब रविशंकर और थरूर के अकाउंट के लॉक करने का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है।
जानकारी के मुताबिक रविशंकर और थरूर के अकाउंट लॉक करना अब ट्विटर को काफी महंगा पड़ सकता है। अब इस मामले में संसदीय समिति सख्त नजर आ रही है। समिति ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर का ट्विटर अकाउंट लॉक किए जाने के मामले में दो दिनों के अंदर जवाब मांगा है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से खबर है कि कांग्रेस नेता शशि थरूर की अध्यक्षता में आईटी के लिए संसदीय पैनल ने रविशंकर प्रसाद और कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर का ट्विटर अकाउंट लॉक किए जाने के मामले में दो दिनों के अंदर जवाब मांगा है और पूछा है ट्विटर अकाउंट क्यों लॉक किए गए थे?
यह भी पढ़ें : …तो अब दिल्ली भाजपा में भी सब ठीक नहीं है?
यह भी पढ़ें : टोक्यो ओलंपिक की तैयारी में नहीं छोड़ी कोई कसर
Parliamentary panel seeks Twitter's reply within 2 days on locking of accounts of minister Ravi Shankar Prasad, MP Shashi Tharoor: Sources
— Press Trust of India (@PTI_News) June 29, 2021
बता दें कि भारत सरकार के साथ अपने बिगड़ते रिश्तों के बीच शुक्रवार को ट्विटर ने अमेरिकी कॉपीराइट कानून डीएमसीएके कथित उल्लंघन को लेकर सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद के अकाउंट को करीब एक घंटे तक बंद कर दिया था।
ट्विटर ने ऐसा क्यों किया इसकी वजह अब सामने आई थी। दरअसल रविशंकर प्रसाद का ट्विटर अकाउंट म्यूजिक डायरेक्टर ए. आर रहमान का गाना ‘मां तुझे सलाम’ और सोनी म्यूजिक की वजह से कुछ समय के लिए लॉक हुआ था।
डीएमसीए नोटिस की मानें तो रविशंकर प्रसाद के जिस ट्वीट पर ट्विटर ने एक्शन लिया है, वह ट्वीट 2017 का है। लुमेन डेटाबेस दस्तावेज के अनुसार, डीएमसीए संबंधी नोटिस 24 मई, 2021 को भेजा गया और ट्विटर को 25 जून, 2021 को मिला।
यह भी पढ़ें : चीन में कब हुआ था पहला कोरोना संक्रमण? जानिए इस रिसर्च रिपोर्ट में
यह भी पढ़ें : दो बच्चों की नीति पर जल्द कानून बनाएगा असम
लुमेन डेटाबेस एक स्वतंत्र अनुसंधान परियोजना है, जिसके तहत ट्विटर द्वारा अपनी साइट पर रोक लगायी जानी वाली सामग्री सहित अन्य का अध्ययन किया जाता है।
वहीं ट्विटर को आड़े हाथ लेते हुए प्रसाद ने एक अन्य घरेलू सोशल मीडिया मंच कू पर लिखा कि ट्विटर की निरंकुश और मनमानी कार्रवाइयों को लेकर उन्होंने जो टिप्पणियां कीं उससे माइक्रोब्लॉगिंग साइट की झल्लाहट साफ द्खि रही है।
कानून मंत्री रविशंकर का ट्विटर अकाउंट ब्लाक होने के थोड़ी देर बाद कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी ट्वीट कर बताया कि उन्हें भी ऐसी ही स्थिति का सामना करना पड़ा।