Wednesday - 30 October 2024 - 3:42 AM

ट्विटर ने अपनी इस बड़ी गलती के लिए भारत से अब तक नहीं मांगी माफी

जुबिली न्यूज डेस्क

सोशल मीडिया साइट ट्विटर ने एक बड़ी गलती की है और उसके लिए उसने अब तक माफी नहीं मांगी है। रविवार को लोगों ने उसकी इस गलती के लिए निशाना भी साधा अब तक उनसे न तो गलती स्वीकार की और न ही माफी मांगी है।

रविवार को ट्विटर उस समय यूजर्स के निशाने पर आ गया जब उसने जम्मू-कश्मीर को चीन का हिस्सा बता डाला।

लद्दाख की राजधानी लेह स्थित वॉर मेमोरियल पर आयोजित कार्यक्रम को कुछ पत्रकारों की ओर से लाइव किए जाने के बाद ट्विटर ने यह गलती की।  ट्विटर ने अभी तक अपनी गलती स्वीकार नहीं की है और ना ही माफी मांगी है।


लेखक और राष्ट्रीय सुरक्षा विश्लेषक नितिन गोखले ने देश के लिए शहीद होने वालों जवानों की याद में बने हॉल ऑफ फेम मेमोरियल से ट्विटर पर लाइव ब्रॉडकास्ट की शुरुआत की थी।

यह भी पढ़ें : कोविड-19 को लेकर बड़ा दावा, मानव त्वचा पर 9 घंटे… 

यह भी पढ़ें : जरूरत से ज्यादा अन्न भंडार फिर भी भुखमरी

यह भी पढ़ें :  बिहार चुनाव: परिवारवाद से उबर नहीं पाई पार्टियां

वीडियो में जो लोकेशन टैग दिखाया गया वह था, ‘जम्मू-कश्मीर, पीपल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना।’ जैसे ही गोखले और अन्य ट्विटर यूजर्स ने देखा तुरंत इस गलती को ट्विटर और ट्विटर इंडिया के आधिकारिक हैंडल्स पर शिकायत की। हालांकि, किसी भी अकाउंट से कोई उत्तर नहीं दिया गया है।

नितिन गोखले ने लाइव ब्रॉडकास्ट के तुरंत बाद ट्वीट किया, ”ट्विटर के मित्रों, मैं ने हॉल ऑफ फेम से लाइव किया। हॉल ऑफ फेम का लोकेशन जम्मू-कश्मीर, पीपल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना बताया जा रहा है। क्या आप पागल हो गए हैं?” उन्होंने दूसरे ट्विटर यूजर्स से भी कहा कि वे हॉल ऑफ फेम लेह लोकेशन टैग करके ट्विटर पर लाइव करें।

स्टार्ट न्यूज ग्लोबल के एडिटर इन चीफ गोखले इन दिनों नॉर्दन बॉर्डर एरिया में घूम रहे हैं और हाल ही में उन्होंने अपने ट्रिप को लेकर ट्वीट किए थे।

वे जिन जगहों पर गए हैं उनमें लेह-मनाली हाईवे पर नया बना अटल टनल और शिंकुला पास शामिल है।

गोखले के अलावा कुछ दूसरे ट्विटर यूजर्स ने भी तस्वीरें और लाइव ब्रॉडकास्ट्स को अपलोड करते हुए लोकेशन को लेह टैग किया। हालांकि, टिप्पणी वही थी लेकिन हॉल ऑफ फेम लेह को चीन का हिस्सा दिखाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : मुलायम की ये तस्वीर बता रही है उनकी सेहत…

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : कमलनाथ के आइटम से क्यों कुम्हलाने लगा कमल

ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के फेलो कंचन गुप्ता ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ”इसका मतलब ट्विटर ने भूगोल को बदलने और जम्मू कश्मीर को चीन का हिस्सा घोषित किया है। क्या यह भारतीय कानूनों का उल्लंघन नहीं है? भारत के नागरिकों को इससे कम के लिए दंडित किया गया है, लेकिन अमेरिका की बड़ी टेक कंपनी कानून से ऊपर है?

यह मामला ऐसे समय में आया है जब एक दिन पहले ही शिओमी फोन्स के भारतीय यूजर्स ने शिकायत की कि उनका डिवाइस अरुणाचल प्रदेश के लिए वेदर रिपोर्ट नहीं दिखा रहा है।

यह भी पढ़ें : प्राइवेट होने वाले सरकारी बैंकों में सरकार का नहीं होगा दखल!

यह भी पढ़ें : महिलाओं के सम्मान में मामा मैदान में, देखें VIDEO

वहीं यूट्यूब पर टेक्निकल गुरुजी चैनल चलाने वाले गौरव चौधरी ने इस मुद्दे को उठाया और इसके बाद कई लोगों ने यही बात कही। ये दोनों घटनाएं ऐसे समय पर हुई हैं जब भारत और चीन के बीच सीमा को लेकर विवाद चल रहा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com