Thursday - 14 November 2024 - 2:10 PM

अमित शाह की प्रोफाइल फोटो हटाने पर ट्विटर ने दी सफाई, कहा-अनजाने…

जुबिली न्यूज डेस्क

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट की प्रोफाइल फोटो गुरुवार की रात कुछ समय के लिए गायब हो गई थी। इस मामले में ट्विटर ने सफाई दी है।

अमित शाह की प्रोफाइल हटाने की घटना पर सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर ने कहा है कि उससे अनजाने में यह गलती हुई है।

गुरुवार की रात जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ट्विटर अकाउंट की डीपी में लगी तस्वीर (प्रोफाइल फोटो) कुछ समय के लिए गायब हो गई तो हंगामा मच गया। कुछ देर बाद पता चला कि किसी ने अमित शाह की डीपी वाली फोटो पर कॉपीराइट का दावा कर दिया था, जिसके बाद ट्विटर ने यह कार्रवाई की और शाह की प्रोफाइल फोटो हटा दी।

हालांकि, कुछ देर बाद ही प्रोफाइल में फोटो लगा भी दी गई।

यह भी पढ़ें : राहुल को लेकर ओबामा ने ऐसा क्या लिखा कि सोशल मीडिया पर मच गया महासंग्राम

यह भी पढ़ें : दुनिया के इस नायाब गुलाबी हीरे की कीमत जानते हैं आप

यह भी पढ़ें : तो क्या टीएमसी में सब ठीक नहीं है?

केंद्रीय गृहमंत्री के अकाउंट से फोटो हटाए जाने पर ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा कि एक अनजाने त्रुटि के कारण हमने अपनी वैश्विक कॉपीराइट नीतियों के तहत इस खाते को अस्थायी रूप से लॉक कर दिया था।

हालांकि, इस फैसले को तुरंत बदल दिया गया और अकाउंट पूरी तरह से एक्टिव हो गया।

दरअसल,  शाह के वेरीफाइड ट्विटर अकांउंट के डीपी पर क्लिक करने पर वह तस्वीर नहीं दिख रही थी जो लगी थी। डिस्पेल पिक्चर ( प्रोफाइल फोटो) की जगह एक ब्लैंक पेज आ रहा था, जिस पर एक संदेश भी लिखा था। इसमें कॉपीराइट मामले के तहत डीपी फोटो को हटाने की बात कही गई थी।

यह भी पढ़ें :  क्या चौथी पारी में नया दमखम दिखाएंगे नीतीश..या हो जाएंगे किसी दांव के शिकार 

यह भी पढ़ें : केंद्र सरकार ने दिया दिवाली तोहफा, जानिए किसको क्या मिला

यह भी पढ़ें :अर्नब को तो आठ दिन में मिल गई बेल, इन्हें कब मिलेगी जमानत?

संदेश में लिखा था- ‘कॉपीराइट के रिपोर्ट की वजह से तस्वीर को हटाया गया है।’ हालांकि, बाद में फिर डिस्प्ले पिक्चर दिखने लगी। मगर ट्विटर की ओर से इससे अधिक कोई डिटेल नहीं दिया गया।

बता दें कि हाल ही में ट्विटर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल की डीपी भी हटा दी थी और कंपनी ने कॉपीराइट उल्लंघन का भी हवाला दिया था। गौरतलब है कि अमित शाह के ट्विटर पर 23 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com