न्यूज डेस्क
दुबई में हुई एक बस दुर्घटना में करीब 17 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 12 भारतीय भी शामिल है। इस बात की जानकारी भारतीय वाणिज्य दूतावास ने ट्वीट कर दी है। यह बस शेख मोहम्मद बिन जायद रोड के साइन बोर्ड से टकरा गई। हालांकि, उन्होंने इसका ब्यौरा नहीं दिया कि कैसे बस ड्राईवर ने उस साइन बोर्ड में टक्कर मारी।
भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर कहा कि – ‘हमें यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि स्थानीय अधिकारियों के अनुसार यह पुष्टि की गई है दुबई बस दुर्घटना में आठ भारतीयों का मौत हो गई है। वाणिज्य दूतावास मृतक के कुछ रिश्तेदारों के संपर्क में है और दूसरों को उनके परिवारों को सूचित करने के लिए और जानकारी का इंतजार कर रहा है।’
दूतावास से मिली जानकारी के अनुसार ओमन की सरकारी बस कंपनी वासालात ने कहा कि यह दुर्घटना मस्कट से दुबई के रास्ते में हुई। वहीं, इससे पहले दूतावास ने एक ट्वीट कर कहा था कि मरनेवालों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है क्योंकि आठ शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। शुरुआती इलाज के बाद चार भारतीयों को छुट्टी दे दी गई है, जबकि बाकी तीन का राशिद अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
ट्वीट से मिली जानकारी के अनुसार बस दुर्घटना में मारे गए लोगों में राजगोपालन, फेरोज खान पठान, रेशमा फेरोज खान पठान, दीपक कुमार, जमालुद्दीन अर्कावेत्तिल, किरन जॉनी, वासुदेव और तिलकराम जवाहर ठाकुर शामिल हैं।