जुबिली स्पेशल डेस्क
टीवी सीरियल अली बाबा दास्तान ए काबुल और फिल्म फितूर की एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा को लेकर बेहद दुखत खबर आ रही है। दरअसल उन्होंने आत्महत्या कर ली है।
टीवी और फिल्म जगत की पॉपुलर एक्ट्रेस ने 20 साल की उम्र में मौत को गले लगा लिया है। उनकी मौत की खबर से टीवी और फिल्म जगत में सन्नाटा पसर गया है। बेहद कम उम्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाली तुनिशा शर्मा ने 6 घंटे पहले मेकअप रूम में अपनी जिंगदी को मौत के हवाले कर दिया है।
हालांकि उनको बचाने के लिए आनन-फानन में अस्पताल में लाया गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और उनकी जिंदगी खत्म हो गई थी। उन्हें हॉस्पिटल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
स्थानीय मीडिया की माने तो उनको कई बार बुलाया गया लेकिन मेकअप रूम से कोई रिप्लाई नहीं आया। इसके बाद उनका मेकअप रूम का दरवाजा तोड़ा तो तुनिशा को ऐसी हालत में पाया। इसके बाद उनको अस्पताल लाया गया लेकिन उनकी जान जा चुकी थी।
स्थानीय मीडिया की माने तो तुनिशा शर्मा, एक्टर शिविन नारंग के साथ म्यूजिक वीडियो शूट कर रही थीं। आखिर ये समझ नहीं आ रहा है कि आखिर उन्होंने क्यों मौत को गले लगाया।तुनिशा शर्मा फितूर और बार बार देखो जैसी फिल्मों में कैटरीना कैफ की छोटी बहन का किरदार निभाया था।