जुबिली स्पेशल डेस्क
लीजेंड्स लीग क्रिकेट इस वक्त भारत में खेली जा रही है। इस बड़ी लीग में दुनिया के कई बड़े क्रिकेटर खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इसी लीग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल बुधवार को सूरत में इस लीग के एलिमिनेटर मैच में गुजरात जाएंट्स और इंडिया कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने थीं लेकिन इसी मैच में विवाद तब देखने को मिला जब गंभीर और श्रीसंत आपस में भिड़ गए। जहां गंभीर कैपिटल्स के कप्तान हैं, वहीं श्रीसंत गुजरात के गेंदबाज हैं। इस मैच के दौरान गंभीर और श्रीसंत के बीच जमकर बवाल हुआ।
इस मैच के दौरान इंडिया कैपिटल्स की तरफ से गम्भीर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंद में 51 रन की पारी खेली। इस दौरान गम्भीर ने श्रीसंत को कुछ चौके लगाए। इसके बाद श्रीसंत ने हताशा में गंभीर की ओर देखा और कुछ शब्द कहे। मामला यहीं पर खत्म नहीं हुआ बल्कि गम्भीर ने भी जोरदार जवाब देते हुए उनको घूरने लगे और कुछ इशारे किये।
मामला तब और बढ़ गया जब कैपिटल्स का एक बल्लेबाज आउट हुआ तो ब्रेक के दौरान गम्भीर और श्रीसंत के बीच जोरदार बहस देखने को मिली।
उधर श्रीसंत ने इस पूरे विवाद पूरे विवाद पर चुप्पी तोड़ी और कहा- वह सिर्फ मेरे साथ ऐसा नहीं कर रहे हैं, बल्कि कई लोगों के साथ ऐसा किया है। मुझे नहीं पता उन्होंने इसकी शुरुआत क्यों की। जब विकेट गिरा था तो उस ब्रेक में भी मुझे वह कुछ शब्द कहते रहे।
लोगों ने सोशल मीडिया पर फैला दिया कि सिक्सर-सिक्सर कुछ बोला है, लेकिन ऐसा तो उन्होंने बोला ही नहीं। गंभीर ने बोला- तू फिक्सर है। यह बात करने का कोई तरीका नहीं है। मैं चाहूं तो इस पर आगे की कार्रवाई भी कर सकता हूं। मैं बस इस मामले को यहीं रफा दफा करना चाहता हूं, लेकिन उनके लोग उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे हैं।