लखनऊ। टीएस अकादमी ने डीब्लूएस अंडर-12 इंटर अकादमी मैत्री क्रिकेट सीरीज के फाइनल में सीएपी को 13 रन से हराकर खिताबी जीत दर्ज की।
आरआर स्टेडियम पर खेले गए मैच में टीएस अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट पर 175 रन बनाए। अंश सिंह ने सबसे ज्यादा 32 रन, रूद्रांश तिवारी ने 27 व सिद्धांत शुक्ला ने 18 रन बनाए।
उपहार, शनि ने 13-13 जबकि विजेंद्र पटेल ने नाबाद 13 रन बनाए। सीएपी से नोमान खान ने 3, अनिकेत श्रीवास्तव ने 2 जबकि भावेश सिंह व हेमंत सागर ने 1-1 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएपी 39.1 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 162 रन ही बना सका।
टीम ने 32 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे। प्रणव चड्ढा ने 53 गेंदों पर 3 चौके से सर्वाघिक 44 रन बनाए। वहीं लाज पटेल ने 35 व शौर्य मिश्रा ने 25 रन जोड़े लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
टीएस अकादमी से रूद्रांश तिवारी व प्रणव गुप्ता ने 2-2 जबकि विजेंद्र पटेल व जयश्री यादव ने 1-1 विकेट चटकाए।