जुबिली न्यूज डेस्क
चेहरे पर निखार लाने के लिए लोग कई तरह के फेस पैक ट्राई करते हैं. इसके बावजूद त्वचा पर लॉन्ग लास्टिंग निखार कैरी करना सभी के लिए आसान नहीं होता है. हालांकि अगर आप स्किन पर भरपूर ग्लो लाना चाहते हैं. तो अंगूर के फेस पैक का इस्तेमाल आपके लिए बेस्ट हो सकता है.
इसे लगाने से आपको त्वचा पर कई और बेहतरीन फायदे भी देखने को मिल सकते हैं. पोषक तत्वों से भरपूर अंगूर को सेहत का खजाना माना जाता है. वहीं स्किन केयर में भी अंगूर का फेस पैक आपकी त्वचा का ग्लोइंग सीक्रेट साबित हो सकता है. तो आइए जानते हैं अंगूर का फेस पैक बनाने के तरीके और इसके कुछ अनोखे फायदों के बारे में.
दाग-धब्बों से पाएं छुटकारा:
विटामिन ए से भरपूर अंगूर का फेस मास्क स्किन का कोलेजन बढ़ाने में मददगार होता है. इसे बनाने के लिए 5-6 अंगूर को 1 टमाटर के साथ ब्लेंड कर लें. अब इसे चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें. फिर 15-20 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धोकर टॉवेल से पोंछ लें. इससे त्वचा के दाग-धब्बे और फाइन लाइन्स कम होने लगेंगे.
ऑयल बैलेंस करने में मददगार:
अंगूर का फेस पैक लगाकर आप ऑयली त्वचा से भी छुटकारा पा सकते हैं. ऐसे में 8-9 काले अंगूर को मैश कर लें. अब इसमें 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और 1 चम्मच गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाएं. फिर 15-20 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें.
डार्क सर्कल्स होंगे दूर:
आंखों के नीचे काले घेरों को खत्म करने के लिए भी आप अंगूर की मदद ले सकते हैं. ऐसे में हर रोज सोने से पहले अंगूर के गूदों को आंखों के नीचे अप्लाई कर लें. वही अंगूर के बीज का तेल लगाकर भी आप डार्क सर्कल्स से निजात पा सकते हैं.
रुखी त्वचा से पाएं निजात:
अंगूर का फेस पैक त्वचा का मॉइश्चर मेंटेन करने में भी सहायक होता है. इसके लिए 4-5 अंगूर को 2-3 स्ट्रॉबेरी के साथ मिलाकर ब्लेंड कर लें. अब इस पेस्ट को फेस पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद साफ पानी से चेहरा धो लें. इससे आपकी स्किन सॉफ्ट नजर आएगी.
ये भी पढ़ें-डिनर में ट्राई करें कोकोनट पनीर रेसिपी, मिनटों में होगी रेडी
त्वचा पर लाएं इंस्टेंट निखार:
अंगूर और गन्ने के रस का फेस मास्क लगाकर आप त्वचा पर इंस्टेंट निखार ला सकते हैं. इसे बनाने के लिए 2 चम्मच अंगूर के गूदे में 1 चम्मच कैमोमाइल का रस और 1 चम्मच गन्ने का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं. अब 10-12 मिनट बाद साफ पानी से चेहरा धो लें.
ये भी पढ़ें-PM मोदी ने कहा- कांग्रेस मेरी कब्र खोदने का सपना देख रही, मैं गरीबों की…