जुबिली स्पेशल डेस्क
रूस और यूक्रेन के बीच लगभग तीन साल से चल रही जंग जल्द खत्म हो सकती है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि दोनों देशों के बीच जल्द ही शांति समझौता हो सकता है।
ट्रंप-ज़ेलेंस्की बैठक: क्या होगा समझौता?
न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के हवाले से खबर है कि डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की के बीच हाल ही में एक अहम बैठक हुई। इस बैठक में ज़ेलेंस्की ने ट्रंप के सामने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को आतंकवादी करार दिया।
ज़ेलेंस्की ने कहा कि दुनिया को एक “हत्यारे” के साथ समझौता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने ट्रंप से अपील की कि वह जॉर्ज वाशिंगटन की तरह शांति लाने की भूमिका निभाएं। व्हाइट हाउस बैठक में ज़ेलेंस्की ने ट्रंप को रूस के युद्ध अपराधों की तस्वीरें भी दिखाईं। उन्होंने साफ कहा, “रूस के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए।”
डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन से कहा कि उसे रूस के साथ शांति समझौता करना होगा। हालांकि, उन्होंने संकेत दिया कि यूक्रेन को इस समझौते से कुछ शर्तें भी माननी पड़ सकती हैं। ट्रंप ने ज़ेलेंस्की को यह भी भरोसा दिलाया कि वे यूक्रेन के हितों की रक्षा करने की कोशिश करेंगे।
इस बैठक से संकेत मिलते हैं कि रूस और यूक्रेन के बीच समझौते की संभावना बढ़ रही है। हालांकि, ज़ेलेंस्की रूस पर नरमी बरतने को तैयार नहीं हैं और उन्होंने पुतिन को सख्त संदेश दिया है। अब देखना होगा कि क्या रूस-यूक्रेन जंग वास्तव में खत्म होने की ओर बढ़ रही है, या फिर यह कूटनीतिक वार्ता महज औपचारिकता भर साबित होगी