न्यूज़ डेस्क
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गुरुवार को एक बार फिर मीडिया पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि फेक न्यूज के जरिए उनकी छवि को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ‘’फेक न्यूज हमारी अर्थव्यवस्था को गिराने के लिए वो सब कुछ कर रही है जो कर सकती है।
Walmart, a great indicator as to how the U.S. is doing, just released outstanding numbers. Our Country, unlike others, is doing great! Don’t let the Fake News convince you otherwise.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) August 15, 2019
उन्हें लगता है कि चुनाव में मुझे इससे नुकसान होगा, अब उनके लिए समस्या यह है कि अर्थव्यवस्था बहुत मजबूत है और हम जल्द ही व्यापार के क्षेत्र में बड़ी जीत हासिल करेंगे। इस बात को चीन समेत पूरी दुनिया जानती है।‘’
“If they don’t get this Trade Deal with the U.S. done, China could have it first recession (or worse!) in years. There’s disinvestment in China right now. Also, the Fed is too tight (I agree).” Steve Moore, Heritage Foundation
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) August 15, 2019
उल्लेखनीय है कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध चल रहा है। अमेरिका के चीनी वस्तुओं पर चार्ज लगाने के बाद चीन ने जवाबी कदम उठाया है। इससे पहले ट्रंप ने विश्व व्यापार संगठन को बताने को कहा कि कैसे किसी देश को विकासशील देश का दर्जा दिया जाता है।
इसका मकसद चीन, तुर्की और भारत जैसे देशों को इस व्यवस्था से अलग करना है जिन्हें वैश्विक नियमों के तहत रियायते मिल रही हैं। इतना ही उन्होंने अमेरिकी व्यापार प्रतिपिधियों से वैश्विक का अनुचित लाभ उठाने वाले देशों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने को भी कहा था।