न्यूज़ डेस्क
कोरोना वायरस जैसी महामारी ने अमेरिका जैसे देश की कमर तोड़ दी है। हालांकि पिछले दो दिनों से यहां कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में काफी गिरावट दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में यहां 1150 मौतें हुई जिससे ये आंकड़ा बढ़कर 68,500 हो गई है। जबकि 27,000 नए मामले सामने आए हैं।
इस बीच रविवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि कोरोना वायरस की वैक्सीन को विकसित करने का काम तेजी से चल रहा है। और इस साल के अंत तक ये दुनिया के पास उपलब्ध हो जाएगी। इसके अलावा अमेरिका में आज से कई राज्यों में बाजार और दुकाने खोलने की इजाजत दी है। लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के नियम सख्ती के साथ लागू रहेंगे।
#BREAKING Trump says US to have coronavirus vaccine by ‘end of this year’ pic.twitter.com/xr6KyTpjif
— AFP news agency (@AFP) May 3, 2020
यही नहीं ट्रंप ने ये भी भरोसा दिलाया कि कोरोना का सबसे बुरा दौर अब खत्म हो चुका है अब अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने का सही समय आ गया है। हालांकि अमेरिका में जिन राज्यों में डेमोक्रेट पार्टी के गवर्नर हैं। उन्होंने अभी लॉकडाउन खोलने में पूरी तरह से राजी नहीं है। लेकिन टेक्सास जैसे राज्य में सिनेमा, घर, बार रेस्तरां खोले जाने की इजाजत दी जा चुकी है।
गौरतलब है कि अमेरिका के करीब 35 राज्यों ने बीते दिन लॉकडाउन खोलने का प्लान पेश किया था। वहीं, दूसरी ओर अमेरिकी राष्ट्रपति ने दावा किया है कि अब अमेरिका पूरी तरह से खुलने के लिए तैयार है।
अमेरिकी राष्ट्रपति का कहना है कि उनका अनुमान कि देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या एक लाख से कम ही रहेगी। जबकि व्हाइट हाउस में कोरोना वायरस कार्यबल की समन्वयक डॉक्टर डेबोरा बिर्क्स ने बीती 29 मार्च को बताया था कि इस वायरस के संक्रमण से एक लाख से करीब दो लाख चालीस हजार अमेरिकी नागरिकों की मौत हो सकती है।
उन्होंने बताया कि अगर सख्ती से सामाजिक दूरी, बार-बार हाथ धोना और लॉकडाउन जैसे कदमों का पालन नहीं किया गया तो कोविड-19 से देश में मरने वालों की संख्या 15 से 22 लाख भी जा सकती है। लेकिन इसके तुरंत बाद ही ट्रंप अनुमान लगाने लगे कि देश में अधिकतम एक लाख लोगों की मौत इस संक्रमण से होगी।
गौरतलब है कि बीते दिन अमेरिका में 27,000 नए मामले सामने आए। इसके बाद ये आंकड़ा बढ़कर 11,81,000 के पर पहुंच गया। वहीं, मौतों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है।अमेरिका में अभी भी 9,40,000 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 16000 से ज्यादा की स्थिति गंभीर बनी हुई है।