जुबिली न्यूज़ डेस्क
अमेरिका में आगामी राष्ट्रपति चुनाव तीन नवंबर को होने हैं। ऐसे में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर उम्मीदवार चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। इस बीच 15 अक्टूबर को मियामी में राष्ट्रपति उम्मीदवारों के बीच वर्चुअल डिबेट होनी थी। लेकिन खबर है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस डिबेट में शामिल होने से मना कर दिया है। इसके बाद इस डिबेट को रद्द कर दिया गया है।
इस बात की जानकारी अमेरिका में प्रेसिडेंशियल डिबेट से जुड़े आयोग ने दी। आयोग ने बताया कि 15 अक्टूबर को डिबेट नहीं होगी। सभी उम्मीदवारों ने उस दिन की अपनी योजनाओं के बारे में आयोग को सूचित कर दिया है। अब अगली और अंतिम प्रेसिडेंशियल डिबेट 22 अक्टूबर को नैशविल, टेनेसी में होगी। बता दें कि ये डिबेट राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन के बीच होनी थी।
वहीं कोरोना से ठीक होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जो बाइडेन को ललकारते हुए कहा था कि मैं मियामी में होने वाले डिबेट के लिए पूरी तरह तैयार हूं। यह डिबेट मजेदार होगी। हालांकि अब डिबेट कमीशन ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए वर्चुअल डिबेट कराने से मना कर दिया है।
ये भी पढ़े : पत्रकारों का सिर कलम करने वाले आतंकियों पर चलेगा मुकदमा
ये भी पढ़े : चीन, कोरोना और अर्थव्यवस्था पर कमला हैरिस और माइक पेंस ने क्या कहा?
डिबेट के रद्द होने पर ट्रंप ने कहा कि वर्चुअल फॉर्मेट में डिबेट कराने का कमीशन ऑन प्रेसिडेंशियल डिबेट्स ने जो ऐलान किया है, वह मुझे स्वीकार नहीं है। मैं वर्चुअल डिबेट में हिस्सा लेने नहीं जा रहा हूं, क्योंकि यह समय की बर्बादी है।
उन्होंने कहा कि इससे पहली हुई डिबेट में मैंने बाइडेन को हरा दिया था और दूसरी डिबेट में भी आसानी से हरा सकता हूं, लेकिन वर्चुअल डिबेट में मैं अपना समय बर्बाद नहीं करूंगा। वहीं पलटवार करते हुए बाइडेन ने कहा कि कमीशन जो सलाह देगा वह उसे मानेंगे, मुझे नहीं पता ट्रंप आगे क्या करेंगे, उनका मन हर पल बदलता है। लिहाजा मैं उनके बयान पर कोई प्रतिक्रिया दूं वह गैरजिम्मेदाराना होगा।