जुबिली स्पेशल डेस्क
रूस और अमेरिका की बढ़ती नजदीकियों से यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अब स्थिति यह है कि उनकी कुर्सी खतरे में पड़ गई है, और कहा जा रहा है कि यूक्रेन और रूस के बीच तनाव खत्म होने से पहले ही जेलेंस्की सत्ता से बाहर हो सकते हैं।
इस चर्चा के पीछे एक बड़ा कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान है। ट्रंप ने जेलेंस्की पर तीखा हमला बोलते हुए उनकी लोकप्रियता पर सवाल उठाए और कहा कि यूक्रेन को अब नए चुनाव कराने पर विचार करना चाहिए।
ट्रंप की इस टिप्पणी ने यूक्रेनी राजनीति में हलचल मचा दी है, और अब सवाल उठ रहा है कि क्या यूक्रेन जल्द ही सत्ता परिवर्तन की ओर बढ़ रहा है?
अमेरिका में मीडिया से बात करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि जेलेंस्की अब बेहद अलोकप्रिय हो चुके हैं. उन्होंने दावा किया कि यूक्रेनी नेता की लोकप्रियता मात्र 4% रह गई है।
ट्रंप ने यह भी कहा कि यूक्रेन को अब चुनाव कराकर अपनी जनता की राय लेनी चाहिए. जेलेंस्की की वैधता को लेकर रूस और राष्ट्रपति पुतिन लगातार सवाल उठाते रहे है क्योंकि उनके पांच साल का कार्यकाल मई 2024 में समाप्त हो गई है और युद्ध के कारण नए चुनाव नहीं कराए गए हैं।
इससे पूर्व जेलेंस्की ने म्यूनिख सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस में कहा, कि मेरा मानना है कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध और संघर्ष को खत्म करने में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भूमिका काफी अहम हो सकती है।
दूसरी तरफ, अमेरिकी राष्ट्रपति ने हाल ही में खुलासा किया कि पुतिन से यूक्रेन मामले पर बातचीत की है और वह युद्धविराम को लेकर बातचीत पर सहमत भी हो गए हैं। अब देखना होगा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के ताजा बयान पर अमेरिका और रूस क्या प्रतिक्रिया देते हैं। फिलहाल, अमेरिका ने चुप्पी साध रखी है।