जुबिली न्यूज डेस्क
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप अपनी हार को हजम नहीं कर पा रहे हैं। आए दिन वह किसी न किसी पर अपने खिलाफ साजिश करने का आरोप लगा रहे है और हार कि लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
इस बार ट्रंप ने दवा कपंनियों पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, ‘प्रचार के दौरान बड़ी दवा कंपनियों ने लाखों डॉलर खर्च करके मेरे खिलाफ विज्ञापन चलाए, वैसे इसमें (चुनाव) मैं जीता हूं करीब 7.4 करोड़ मत से और आप जानते है कि हम पता लगा लेंगे।’
यह भी पढ़े: माफिया बृजेश सिंह को इस मामले में लगा तगड़ा झटका
यह भी पढ़े: कांग्रेस में बढ़ी अंतर्कलह, कपिल सिब्बल ने उठाए आलाकमान पर सवाल
ट्रंप अब तक अपनी हार स्वीकार नहीं कर पाए हैं। वह बार-बार कह रहे हैं कि वह चुनाव जीत चुके हैं।
मालूम हो कि राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडन को 306 इलेक्टोरल वोट मिले और ट्रंप के पास 232 इलेक्टोरल वोट। व्हाइट हाउस तक की दौड़ जीतने के लिए कम से कम 270 इलेक्टोरल वोट की जरूरत होती है।
ट्रंप ने कहा, ‘बड़ी दवा कंपनियां हमारे खिलाफ हैं, मीडिया हमारे खिलाफ है, प्रौद्योगिकी के बड़े खिलाड़ी भी हमारे विरोध में हैं। बड़ी दवा कंपनियों ने हमारे खिलाफ विज्ञापनों में लाखों डॉलर खर्च कर दिए।’
यह भी पढ़े: डब्ल्यूएचओ ने खारिज की कोरोना वैक्सीन रेमडेसिविर
यह भी पढ़े: यह आईएएस टापर पहुँची फैमिली कोर्ट और जज से कहा…
ट्रंप ने इस दौरान अमेरिकी लोगों के लिए पर्चे पर लिखी दवाओं की कीमतें घटाने संबंधी नियमों की घोषणा भी की।