जुबिली न्यूज डेस्क
अमेरिकी चुनाव के मतदान के बाद से ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चुनावों में बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी होने का आरोप लगा रहे हैं, लेकिन अब तक वह कोई सुबूत पेश नहीं कर पाये हैं। अलबत्ता उनके खिलाफ ही एक सुबूत सामने आया है।
ट्रंप की एक फोन रिकॉर्डिंग सामने आई है जिसमें वो जॉर्जिया प्रांत के शीर्ष चुनाव अधिकारी को अपने जीतने लायक वोटों का इंतजाम करने के लिए कह रहे हैं।
वाशिंगटन पोस्ट ने ये रिकॉर्डिंग जारी की है। इसमें राष्ट्रपति ट्रंप रिपब्लिकन सेक्रेट्री ऑफ स्टेट ब्रेड रेफ़ेनस्पर्जर से कह रहे हैं, ‘मैं बस 11780 वोट खोजना चाहता हूं।’
वहीं रेफेनस्पर्जर ट्रंप से कह रहे हैं कि जॉर्जिया के नतीजे सहीं हैं।
मालूम हो कि डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन ने राष्ट्रपति चुनावों में जॉर्जिया प्रांत में जीत हासिल की थी। उन्होंने कुल 306 इलेक्टोरल वोट जीते थे जबकि ट्रंप को 232 वोट मिले थे।
अमेरिका के सभी 50 प्रांतों ने अब चुनावी नतीजों को प्रमाणित कर दिया है। कुछ प्रांतों में दोबारा गिनती और अपीलों के बाद ये किया गया है।
जो बाइडेन की जीत के खिलाफ अमेरिका की अदालतें अब तक दायर 60 याचिकाएं रद्द कर चुकी हैं। अमेरिकी कांग्रेस 6 जनवरी को चुनाव नतीजों को स्वीकार करेगी।
डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे।
ये भी पढ़े: आज टूटेगी जिद की दीवार ?
ये भी पढ़े: पाक : IS ने शिया हजारा समुदाय के 11 लोगों की हत्या की ली जिम्मेदारी
ये भी पढ़े: शशि थरूर का सवाल- ट्रायल पूरा नहीं तो इजाजत क्यों?
वहीं जॉर्जिया में सीनेट की दो सीटों के लिए मंगलवार को मतदान होगा। इन सीटों के नतीजे राज्य में सत्ता के संतुलन को प्रभावित कर सकते हैं।
यदि डेमोक्रेट पार्टी के दोनों उम्मीदवार जीत गए तो सीनेट में रिपब्लिकन और डेमोक्रेट दोनों पार्टियों के बराबर प्रतिनिधि होंगे और तब निर्णायक वोट उप-राष्ट्रपति चुनी गईं कमला हैरिस के पास होगा।
वहीं कांग्रेस के निचले सदन में पहले से ही डेमोक्रेट पार्टी का बहुमत है।
क्या है कॉल रिकॉर्डिंग में?
वाशिंगटन पोस्ट ने जो कॉल रिकॉर्डिंग जारी की है, उसमें राष्ट्रपति ट्रंप जॉर्जिया के सेक्रेट्री ऑफ स्टेट पर दबाव बनाते सुने जा सकते है।
ट्रंप जोर देकर कहते हैं कि जॉर्जिया का चुनाव उन्होंने जीत लिया है और ये कहने में कुछ गलत नहीं होगा कि दोबारा गिनती की गई है।
वहीं रेफनस्पर्जर जवाब देते हैं, ‘राष्ट्रपति महोदय, आपके सामने चुनौती ये है कि जो डाटा आप दिखा रहे हैं वह गलत है।’
ट्रंप अधिकारी को संभावित कानूनी नतीजों की धमकी भी देते हैं। वो कहते हैं, ‘तुम्हें पता है कि उन्होंने क्या किया है और इस बारे में जानकारी न देना अपराध है। तुम ऐसा होने नहीं दे सकते हो। ये तुम्हारे और तुम्हारे अधिवक्ता रियान के लिए बड़ा खतरा है।’
ट्रंप ने रेफेनस्पर्जर से कहा कि वो राज्य के नतीजों की दोबारा समीक्षा करें। व्हाइट हाउस ने अभी तक कॉल रिकॉर्डिंग जारी किए जाने पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
ये भी पढ़े: क्या नये साल पर अखिलेश-शिवपाल को एक कर पाएंगे मुलायम?
ये भी पढ़े: खुशहाली का फार्मूला :भारत अब अफगानिस्तान से मुकाबिल है!
वहीं अमेरिका में जीवित सभी दस पूर्व रक्षा मंत्रियों ने राष्ट्रपति ट्रंप से चुनाव नतीजों पर सवाल न करने और सेना को इस विवाद में शामिल न करने की अपील की है।
वाशिंगटन पोस्ट के लिए लिखे गए लेख में पूर्व मंत्रियों ने कहा कि अमेरिकी सेना को चुनावों के विवाद को सुलझाने में शामिल करने के प्रयास देश को खतरनाक, गैर कानूनी और अंसवैधानिक जमीन पर ले जाएंगे।
ये भी पढ़े: गाजियाबाद में श्मशान घाट की छत गिरने से 18 की मौत, दर्जनों घायल
ये भी पढ़े: वैक्सीन को लेकर क्या बोली बसपा सुप्रीमो मायावती
लेख में उन्होंने कहा है कि रक्षा विभाग में सत्ता परिवर्तन का पारदर्शी तरीके से होना महत्वपूर्ण है।