न्यूज़ डेस्क
ईरान के सैन्य कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद से ईरान और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ गया है। हालांकि इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने राष्ट्र को संबोधित किया। इसके बाद से तीसरे विश्व युद्ध के लगाये जा रहे कयासों पर विराम लग गया।
राष्ट्र को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बेहद बेहद शांत दिखाई दिए। उन्होंने ईरान के साथ शांति की पेशकश कर हर किसी को हैरान कर दिया। इस बीच ट्रम्प ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर नए प्रतिबंध लगाने की बात जरुर कही। उन्होंने कहा कि हम ईरान को हमले से जवाब देने के बजाय किसी दूसरे विकल्प के बारे सोच रहे हैं। ईरान को आर्थिक प्रतिबंध लगाकर दंडित करेंगे।
Iraqi military says two Katyusha rockets fell inside Baghdad’s Green Zone, no casualties: Reuters https://t.co/W3O9KjZLWq
— ANI (@ANI) January 8, 2020
हालांकि उनके संबोधन के कुछ घंटों बाद ही ईरान ने एक बार फिर कड़े तेवर दिखाए। राजधानी बगदाद में अमेरिकी दूतावास को निशाना बनाकर दो रॉकेट्स दाग दिए। एक समाचार एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक रॉकेट्स ग्रीन जोन में गिरे। इस हमले में किसी नुकसान की खबर नहीं है। इस हमले की पुष्टि ईराकी सेना ने की है।
गौरतलब है कि ईरान ने एक दिन पहले ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकाने को निशाना बनाकर दर्जन भर मिसाइलें दागी थीं। इस हमले में ईरान ने करीब 80 अमेरिकी सैनिकों के मारे जाने का दावा किया था, उनके इस दावे को अमेरिकी राष्ट्रपति ने सिरे से खारिज कर दिया।
उन्होंने हमले की बात कही थी लेकिन साथ ही यह दावा भी किया कि इसमें किसी अमेरिकी सैनिक या इराकी को नुकसान नहीं हुआ है। जबकि ईरान के नेता अयातुल्लाह खुमैनी ने इस हमले को अमेरिका के गाल पर करारा तमाचा बताया था।