न्यूज डेस्क
चुनाव आयोग ने त्रिपुरा वेस्ट लोकसभा सीट के 168 बूथ पर चुनाव को रद्द कर दिया है और 12 मई को दोबारा मतदान कराने का आदेश दिया है।
चुनाव आयोग ने इस सीट पर खराब कानून व्यवस्था का हवाला देकर यहां हुए मतदान को अवैध करार दिया। इस सीट पर 11 अप्रैल को वोट डाले गए थे, अब 12 मई को सुबह 7 बजे से 5 बजे तक मतदान होगा।
वहीं, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का प्रतिनिधि मंडल आज चुनाव आयोग से मुलाकात करेगा। बीजेपी बंगाल में उनके नेताओं पर हो रहे हमले की शिकायत करेगी और कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाएगी।