जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया. राजभवन में राज्यपाल एस.एन. आर्य से मुलाक़ात के बाद उन्होंने खुद यह घोषणा की. आरएसएस कार्यकर्त्ता के रूप में लम्बे समय तक कार्य करने के बाद वह 2018 में वह त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बने थे.
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब के इस्तीफे के बाद बीजेपी केन्द्रीय नेतृत्व ने केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव और बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े को केन्द्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. दोनों पर्यवेक्षकों को अगरतला भेजा गया है.
बिप्लब कुमार देब राजधानी दिल्ली में जिम प्रशिक्षक के रूप में काम करते थे. वर्ष 2016 में बीजेपी ने उन्हें त्रिपुरा प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया तो वह अगरतला चले गए. 2018 में उन्हें मुख्यमंत्री चुना गया.
यह भी पढ़ें : जानिये : ज्ञानवापी मस्जिद के वीडियो सर्वे में क्या मिला
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं बिकने दूंगा