Saturday - 26 October 2024 - 9:43 PM

Tripling Season 3 Teaser Out: रोड ट्रिप के साथ फैमिली ट्रेक पर निकले तीनों भाई-बहन…

जुबिली न्यूज डेस्क

पॉपुलर वेब सीरीज ‘ट्रिपलिंग’ 3 साल बाद अपने तीसरे सीजन के साथ वापस आ गया है. हाल में इसका टीजर लॉन्च हुआ है. सीरीज टीवीएफ और जी5 ने मिलकर इस सीरीज को तैयार किया है. सीरीज में सुमीत व्यास, मानवी गगरू और अमोल पाराशर हैं. इसमें तीनों भाई-बहन चंदन, चंचल और चितवन का किरदार निभा रहे हैं. तीसरे सीजन में तीनों अब फैमिली ट्रिप पर जाते हुए दिखाई देंगे.

चितवन एक ट्रैकिंग कार लाने के बजाय एक स्कूटर मंगवाता है. तीनों ठंड में सुकड़ते हुए स्कूटर से जाते हैं. फिर तीनों अपने पैरेंट के साथ फैमिली ट्रिप पर जाने का फैसला करते हैं. उनके पैरेंट्स भी इसके लिए मान जाते हैं. इसके बाद शुरू होता है एक मजेदार ट्रिप. इसमें कुछ इमोशनल और फनी एमिलेंट्स देखने को मिलते हैं.

ये भी पढ़ें-2024 से पहले BJP उठाने जा रही यह बड़ा कदम, जानें टीम नड्डा का ‘मास्टर प्लान’

‘ट्रिपलिंग सीजन 3’ की स्क्रिप्ट सुमीत व्यास ने लिखी है. शो में कुमुद मिश्रा , शेरनाज़ पटेल और कुणाल रॉय कपूर भी हैं. नीरज ने एक बयान में सीरीज के बारे में कहा था, “सीजन 3 की खासियत फैमिली ट्रिप पर फोकस्ड है. हम सभी चंदन, चितवन और चंचल को जानते और प्यार करते हैं, लेकिन उनकी विचित्रता और विलक्षणता कहां से आती है?”

कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर

नीरज उधवानी ने आगे कहा, जाहिर है उनके पैरेंट्स से, वह उनके जैसे ही क्रेजी हैं और अपनी खुद के असाधारण च्वॉइस रखते हैं, जिनसे तीनों भाई-बहन को निपटना पड़ता है. फैंस इसे देखकर बहुत खुश होंगे क्योंकि इस सीजन में उन्हें ढेर सारा हास्य और ड्रामा देखने को मिलेगा. ट्रिपलिंग सीजन 3 जी5 पर स्ट्रीम होगी. हालांकि अभी रिलीज की तारीख पर कोई अपडेट नहीं है. इसका ट्रेलर 7 अक्टूबर को रिलीज होगा.

ये भी पढ़ें-मुलायम सिंह यादव की तबीयत को लेकर आया बड़ा अपडेट, डॉ ने बताया…

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com