लखनऊ। ट्रिपल सेवन क्लब ने तृतीय शिव चंद्र दीक्षित मेमोरियल टी-20 कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में विंटेज वारियर्स को 57 रन से हराकर पूरे अंक जुटाए। टीम की जीत में अमरदीप सिंह (54) ने अर्धशतक जड़ा तो मैन ऑफ द मैच नवीन सिंह ने 3 विकेट चटकाए।
ट्रिपल सेवन क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 7 विकेट पर 193 रन का स्कोर बनाया। निचले क्रम में अमरदीप सिंह ने 31 गेंदों पर 5 चौके व 3 छक्के से नाबाद 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
उसके अलावा गुरबिंदर सिंह ने 47 व अजय कुमार लाल ने 25 रन जोड़े। विंटेज वारियर्स से रूपेश श्रीवास्तव व मोहित पाठक ने 2-2 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए विंटेज वारियर्स 8 विकेट पर 136 रन ही बना सका और जीत से 57 रन दूर रह गया। टीम ने 24 रन के कुल स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे।
वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मोहित पाठक ने 57 गेंदों पर 9 चौके से नाबाद 74 रन बनाए।
हालांकि उन्हें सिर्फ एस.राठे का सहयोग मिल सका जिन्होंने 24 रन जोड़े। ट्रिपल सेवन क्लब से नवीन सिंह ने 3 जबकि एसपी सिंह व दीपक तनेजा ने 2-2 विकेट चटकाए।