जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने राज्यसभा में रूल बुक उठाकर सभापति की तरफ उछाल दी. इस आचरण को सांसद का अमर्यादित आचरण मानते हुए उन्हें राज्यसभा से पूरे शीतकालीन सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया. ब्रायन ने यह रूल बुक तब सभापति की तरफ उछाली जब चुनाव सुधार से जुड़े नये बिल पर बहस चल रही थी.
सस्पेंड होने के बाद ब्रायन ने ट्वीटर पर लिखा कि पिछली बार सरकार जब ज़बरदस्ती कृषि क़ानून लेकर आई थी तब भी मैं सस्पेंड हुआ था. उस क़ानून का क्या हुआ यह आज दुनिया देख रही है. इसी तरह से जब मैं आज सस्पेंड किया गया तब भी सरकार ज़बरदस्ती बिल पास करा रही है. मैं उम्मीद करता हूँ कि जल्दी ही यह बिल भी वापस लिया जायेगा.
डेरेक ओ ब्रायन से पहले 29 नवम्बर को 12 सांसदों को सस्पेंड किया गया था. इनमें कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, शिवसेना, सीपीआई, सीपीआईएम के सांसद शामिल थे. इन सांसदों को भी पूरे शीतकालीन सत्र के लिए सस्पेंड किया गया था. इन 12 सांसदों के निलंबन पर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर था. सरकार इस गतिरोध को खत्म करने का मन बना ही रही थी कि मंगलवार को डेरेक ओ ब्रायन का मामला सामने आ गया.
यह भी पढ़ें : सुल्ताना बेगम ने माँगा लाल किले पर मालिकाना हक़
यह भी पढ़ें : KMC चुनाव परिणाम को ममता ने बताया राष्ट्रीय जनादेश, बीजेपी ने कहा तमाशा
यह भी पढ़ें : शहीदों के परिजनों को पीएनबी ने सौंपे एक-एक करोड़ के चेक
यह भी पढ़ें : अखिलेश ने पूछा बाबा का बुल्डोज़र लखीमपुर में कब चलेगा
यह भी पढ़ें : संसद के भीतर भी पहुंचा कोरोना संक्रमण का डर
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : गुनाह के सबूत हैं गवाह हैं मगर माई फुट