न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के महोबा अंतर्गत कोतवाली चरखारी की गौरहारी पुलिस चौकी में 73 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण नहीं किया गया। मामला इतना संगीन है की आप भी जानकर चौंक उठेंगे।
आपको बता दें महोबा की चरखारी कोतवाली अंतर्गत क्षेत्र में 3 और भी पुलिस चौकियां आती है, जहा झंडा रोहण किया गया लेकिन केवल इस चौकी पर नहीं हुआ। गौरहारी पुलिस चौकी को छोड़कर अन्य सभी चौकियों में तिरंगा इसलिए फहराया गया क्योकि उपनिरीक्षक बेअंदाज है।
पुलिस चौकी की इस कार्यशैली से क्षेत्र की जनता में आक्रोश पनप रहा है। आपको बता दे पिछले दिनों गौरिहारी चौकी उपनिरीक्षक जब कोतवाली चरखारी की सूपा चौकी इंचार्ज थे तब भी उन पर कोर्ट के आदेशानुसार मुकदमा लिख चुका है।
फिर भी लापरवाही से बाज नही आ रहे साहब। ध्वजारोहण की सूचना पत्रकारों एवं समाजसेवियों द्वारा ट्विटर के माध्यम से शासन- प्रशासन को दे दी गई है। परंतु खबर लिखे जाने तक अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।