जुबिली न्यूज डेस्क
भारतीय कंपनी भारत बायोटेक ने कोवैक्सिन के तीसरे और अंतिम फेज का ट्रायल पूरा कर लिया है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर तीसरे फेज का परिणाम जारी कर दिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक कोवैक्सिन कोरोना के गंभीर मरीजों और डेल्टा वेरिएंट के मरीजों पर भी असरदार पाई गई है। कंपनी ने बताया है कि कोरोना के खिलाफ ष्टश1ड्ड&द्बठ्ठ वैक्सीन ओवरऑल 77.8 प्रतिशत प्रभावी पाई गई है।
डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ है असरदार
दुनिया भर में दहशत फैलाने वाले खतरनाक डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ कोवैक्सीन 65.2 प्रतिशत असरदार पाई गई है, जबकि गंभीर संक्रमण से बचाने के लिए कोवैक्सिन 93.4 प्रतिशत प्रभावी बताई गई। Asymptomatic कोरोना मरीजों पर ये 63.6 प्रतिशत कारगर साबित हुई।
कोवैक्सिन की एफिकेसी 77.8 प्रतिशत
कोवैक्सिन के तीसरे फेज के ट्रायल से पता चला है कि इसकी ओवरऑल एफिकेसी 77.8 प्रतिशत पाई गई, जबकि कोरोना वायरस के गंभीर संक्रमण पर इसकी ओवरऑल एफिकेसी 93.4 प्रतिशत पाई गई।
यह भी पढ़ें : बीजेपी विधायक ने नीतीश के मंत्रियों पर लगाया धन उगाही का आरोप
यह भी पढ़ें : दस-दस हज़ार में बिके तुलसी के आम
यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश में चोरी हुई एक सड़क, जानें क्या है पूरा मामला
यह भी पढ़ें : बच्चो की बेहतरी के लिए झारखंड पुलिस करने वाली है यह शानदार पहल
बताया गया कि कोवैक्सिन 60 साल से ऊपर वाले लोगों पर 67.8 प्रतिशत और 60 साल से कम के लोगों पर 79.4 प्रतिशत प्रभावी है। हालांकि, तीसरे चरण के ट्रायल के दौरान करीब 99 वॉलंटियर्स में गंभीर साइड इफेक्ट्स भी देखे गए।
जानें किस मामले में कितनी असरदार है कोवैक्सिन
Asymptomatic – 63 प्रतिशत असरदार
डेल्टा वेरिएंट: 65 प्रतिशत असरदार
हल्के, मध्यम व गंभीर मामले: 78 प्रतिशत असरदार
गंभीर कोरोना केस : 93 प्रतिशत असरदार; आपको बता दें कि कंपनी ने 130 कोरोना के पुष्ट मामलों पर ये ट्रायल किया है।
यह भी पढ़ें : योगी सरकार ने बढ़ाई राकेश टिकैत की सुरक्षा
यह भी पढ़ें : …तो इस कंपनी की वैक्सीन डेल्टा वेरिएंट पर असरदार है?