जुबिली न्यूज डेस्क
सोने-चांदी की कीमतों में सोमवार को बड़ी गिरावट देखी जा रही है। सोने की घरेलू हाजिर कीमतों की बात करें, तो सोमवार को दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड के दाम 60,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दिखे। इसके अलावा चेन्नई में कीमत 60,610 रुपये प्रति 10 ग्राम, मुंबई और कोलकाता में 60,450 रुपये प्रति 10 ग्राम तथा अहमदाबाद में 60,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी।
एमसीएक्स की ट्रेडिंग टाइमिंग में आज के लिए बदलाव किया गया था। ट्रेडिंग सुबह 9 बजे के बजाय सुबह 10:45 बजे से शुरू हुई। एमसीएक्स के ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के टीसीएस पर शिफ्ट होने के चलते एक दिन के लिए टाइम बदला गया।
चांदी में भी बड़ी गिरावट
सोने के साथ ही चांदी की घरेलू वायदा कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स पर सोमवार दोपहर 5 दिसंबर 2023 की डिलीवरी वाली चांदी 0.68 फीसदी या 482 रुपये की गिरावट के साथ 70,805 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी।
सोने की वैश्विक कीमतें
सोमवार सुबह सोने की वैश्विक कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली। कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.41 फीसदी या 7.90 डॉलर की गिरावट के साथ 1933.60 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.67 फीसदी या 12.97 डॉलर की गिरावट के साथ 1919.85 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
ये भी पढ़ें-Tiger 3 के ट्रेलर ने आते ही मचा दिया तहलका, परिवार-देश किसे बचाएगा टाइगर?
चांदी का वैश्विक भाव
सोने के साथ ही चांदी के वैश्विक भाव में भी सोमवार सुबह गिरावट देखने को मिली। कॉमेक्स पर चांदी का वायदा भाव 0.07 फीसदी या 0.01 डॉलर की गिरावट के साथ 22.88 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 0.04 फीसदी या 0.01 डॉलर की गिरावट के साथ 22.71 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।