जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ. ट्रेन का सफ़र जब लोग भूलने लगे हैं तब रेलवे ने एक बार फिर ट्रेनों की साफ़-सफाई शुरू कर दी है. लम्बी दूरियों का सफ़र करने वालों को एक बार फिर ट्रेनों में सफ़र की सौगात मिलने वाली है. यूपी से दिल्ली और मुम्बई का सफ़र ट्रेनों के ज़रिये फिर शुरू होने वाला है. यह ट्रेनें साप्ताहिक होंगी. इनमें सफ़र के लिए टिकट पहले से बुक कराना होगा.
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक़ 24 जनवरी को मऊ से आनंद विहार के बीच ट्रेन (05025) शुरू होगी. रविवार और मंगलवार को मऊ से सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर रवाना होकर शाम सात बजे लखनऊ होते हुए सुबह तीन बजे आनंद विहार पहुँच जायेगी.
आनंद विहार से सोमवार और शुक्रवार को ट्रेन (05026) दोपहर में एक बजकर 25 मिनट पर रवाना होकर अगली सुबह पांच बजकर 40 मिनट पर मऊ पहुँच जायेगी.
लखनऊ-मुम्बई का सफ़र 17 जनवरी को ही शुरू हो जायेगा. 17 जनवरी से हर रविवार को सुबह पांच बजकर 10 मिनट पर बांद्रा से ट्रेन (0903317) चलकर अगली सुबह नौ बजकर 20 मिनट पर लखनऊ और शाम तीन बजकर 45 मिनट पर गोरखपुर पहुंचेगी.
अगली सुबह तीन बजकर 25 मिनट पर ट्रेन (09034) गोरखपुर से रवाना होकर अगले दिन दोपहर दो बजकर 25 मिनट पर बांद्रा पहुँच जायेगी.
यह भी पढ़ें : … तो क्या अमिताभ बच्चन ने ले लिया रिटायरमेंट
यह भी पढ़ें : आज भी तय करना मुश्किल है कि कैफ़ी हैं या कैफ़ी नहीं हैं
यह भी पढ़ें : किसान आन्दोलन : बेचैन क्यों है गर्म कमरों में सोती सरकार
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : इकाना से सीमान्त गांधी तक जारी है अटल सियासत
इसके अलावा रेलवे गोरखपुर से भी आनंद विहार के बीच ट्रेन चलाने जा रहा है. हर गुरूवार को गोरखपुर से ट्रेन (0505728) आनंद विहार जायेगी और हर बुधवार को ट्रेन (05058) आनंद विहार से गोरखपुर जायेगी.
इसके अलावा आगामी तीन फरवरी से हर सोमवार को ट्रेन (05074) टनकपुर से सिंगरौली, बुधवार और शुक्रवार को टनकपुर से सिंगरौली जाएगी.