जुबिली न्यूज डेस्क
युवाओं के लिए धनतेरस इस बार खास साबित होने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ‘रोजगार मेला’ की शुरुआत करेंगे। इसके तहत 10 लाख लोगों को रोजगार दिया जाना है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी शासित एमपी में पीएम आवास योजना के लाभार्थियों के ‘गृह प्रवेश’ में शामिल होंगे।
75 हजार युवाओं को नौकरी
बता दे कि पीएम मोदी सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान (रोजगार मेला) की शुरुआत करने जा रहे हैं। पीएमओ की तरफ से जारी बयान के अनुसार, ‘समारोह के दौरान 75,000 नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री इन नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित भी करेंगे।’
ये भी पढ़ें-अरुण शर्मा का हरफनमौला खेल, ट्रिपल सेवन ने जीता खिताब
पीएम मोदी होंगे गृह प्रवेश में शामिल
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) के तहत निर्मित घरों में ‘गृह प्रवेश’ के लिए तैयार लाभार्थियों के लिए भी पीएम धनतेरस पर तोहफा लेकर आए हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बुधवार को बताया था कि पीएम लगभग 4.51 लाख लाभार्थियों के ‘गृह प्रवेशम’ में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री इस मौके पर उपस्थित जनसभा को भी संबोधित करेंगे।प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मध्य प्रदेश में अब तक करीब 38 लाख मकान स्वीकृत किए गए हैं और 35,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से लगभग 29 लाख मकानों का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें-आग बबूला होकर कोहली ने किसको दी वॉर्निंग देखें -Video