जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा एक बेहद खौफनाक हादसा होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक यहां पर एक परिवार की खुशी अचानक से मातम में बदल गई है।
दरअसल एक हाउसिंग सोसाइटी में रहने वाला एक साल का मासूम बच्चा खेलते समय 12वें फ्लोर से नीचे गिरा और मौके पर ही उसकी मौत भी हो गई है। बताया जा रहा है कि इस बच्चे का जन्म भी आज था और आज के दिन वो मौत की नींद सो गया। पू
रे परिवार की खुशी मातम में बदल गई। जानकारी के मुताबिक सोमवार को यह बच्चा एक साल हो गया था और उसके घर वालें घरवाले बच्चे के जन्मदिन की तैयारी कर रहे थे लेकिन तभी ये खौफनाक हादसा हो गया है।
ग्रीन-वन हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले सत्येन्द्र कसाना का एक साल का बेटा रिवान कसाना अपने फ्लैट के बाहर 12वीं मंजिल पर खेल रहा था और घर वाले उसके जन्म दिन खुशी में मनाने की तैयारी में लगे हुए थे और पूरे घर की सजावट करने में लगे हुए थे तभी उनका बच्चा 12वीं मंजिल से सीढिय़ों में रेलिंग के बीच से सीधे नीचे जाकर गिरा।
यह भी पढ़े : GOOD NEWS ! शतरंज के लिए एआइसीएफ में हुआ सीएफआई का विलय
यह भी पढ़े : Olympics विजेताओं का हुआ सम्मान, CM योगी ने दी खिलाड़ियों को बड़ी सौगात
रिवान कसाना को बचाया नहीं जा सका और उसकी मौत हो गई है। इस दर्दनाक हादसे पूरे परिवार में मातम छा गया है। इस दौरान उसके घर पर कुछ मेहमान भी मौजूद थे। इस हादसे के बाद अचानक हंसी-खुशी का माहौल दुख में बदल गया।
यह भी पढ़ें : फिलहाल नहीं बनने जा रही अफगानिस्तान में नई सरकार
यह भी पढ़ें : सुप्रीम आदेश : किसानों के धरने का मुद्दा दो हफ्ते में हल करे सरकार
यह भी पढ़ें : चूड़ी वाले की पिटाई से बिगड़ा इंदौर का माहौल
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : कल्याण सिंह ने बताया था कहाँ झुकता है उनका सर