जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। कम आमदनी और बढ़ती महंगाई से आज देश का हर नौजवान चिंतित है। ऐसे में पेट्रोल- डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच पेट्रोलियम कंपनियों ने आम आदमी को एक और बड़ा झटका दिया है।
पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपए का इजाफा किया है और कीमतें लागू हो गयी है। अब 14.2 किग्रा का सिलेंडर 769 रुपए का हो गया है। बता दें कि देश में पेट्रोल- डीजल की कीमतें अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर हैं। कई राज्यों में तेल की कीमतें 90 के पार पहुंच चुकी हैं।
ये भी पढ़े: रूस ने यूरोपीय संघ से क्यों कहा कि नतीजे भुगतने के लिए रहो तैयार
ये भी पढ़े: आंदोलन को विस्तार देने की तैयारी में किसान नेता
ये भी पढ़े: विप्लव देव का अजीबोगरीब बयान, कहा- श्रीलंका और नेपाल में शाह बनाना…
ये भी पढ़े: देशवासियों पर फिर महंगाई की मार, अब इतने में मिलेगा LPG सिलिंडर
डीजल की बढ़ती कीमतों और उच्च कर का विरोध करते हुए अब ट्रांसपोर्टरों ने हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। ट्रांसपोर्टरों के संगठन ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी) ने कहा कि डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। इसके अलावा कर की उच्च दरें, ई-वे बिल से संबंधित कई बातों और वाहनों को कबाड़ करने की मौजूदा नीति आदि पर एआईएमटीसी की संचालन परिषद में चर्चा की गई।
एआईएमटीसी लगभग 95 लाख ट्रक ड्राइवरों और लगभग 50 लाख बसों व पर्यटक ऑपरेटरों का प्रतिनिधित्व करने का दावा करता है। संगठन ने कहा कि उसके राष्ट्रीय नेतृत्व ने मांगों के समाधान की दिशा में प्रक्रिया शुरू करने के लिये सरकार को 14 दिन का नोटिस जारी करने का निर्णय लिया है।
प्रमुख मांगों में डीजल की कीमतों में तत्काल कमी और इसमें एकरूपता, ई-वे बिल व जीएसटी से संबंधित मुद्दों का समाधान और वाहनों को कबाड़ करने की नीति को अमल में लाने से पहले ट्रांसपोर्टरों के साथ इस बारे में चर्चा शामिल है। संगठन ने कहा कि यदि सरकार ऐसा नहीं करती है तो वे देश भर में परिचालन बंद करने को बाध्य होंगे।
ये भी पढ़े: भाजपा सांसद ने की अजमल कसाब से पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि की तुलना
ये भी पढ़े: अजीत सिंह हत्याकांड : कुछ इस तरह से पुलिस एनकाउंटर में मारा गया गिरधारी