Monday - 28 October 2024 - 9:16 PM

यूपी में संक्रमण तेज, स्वस्थ होने की रफ्तार सुस्त

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना के मिल रहे नये मामले और स्वस्थ होने वालों मरीजों की संख्या के बीच बढ़ता फासला सरकार और स्वास्थ्य विभाग के लिये चिंता का सबब बना हुआ है।

यूपी में पिछले 24 घंटे राज्य में कोरोना के 3999 नये मामलों की पहचान की गयी है जबकि इस अवधि में स्वस्थ होने वालों की संख्या मात्र 879 थी। पिछले एक पखवाड़े से नये मामलों में तेजी आने से राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 22 हजार 820 हो चुकी है।

ये भी पढ़े: मेरा वोट उसी को जो मेरी रूठी दुल्हन को वापस लाएगा …

ये भी पढ़े: मास्क नहीं तो बात नहीं: शिवराज

लखनऊ मे 24 घंटे में 1133 नये मरीज मिलने के बाद यहां सक्रिय मरीजो की संख्या बढ़ कर 7143 हो चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से कोविड प्रोटोकाल का पालन करने और वैक्सीनेशन अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि संक्रमित रोगियों और उनके संपर्क में आने वालों की गहन निगरानी की जाये। प्रत्येक धनात्मक कोविड-19 केस को केन्द्र मानते हुए 25 मीटर रेडियस के क्षेत्र को और एक से अधिक केस के लिए 50 के रेडियस के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया जायेगा।

पिछले 24 घंटे में प्रयागराज में कोरोना के 479 नये मामले पाये गये, जबकि वाराणसी में 337, कानपुर में 208, गोरखपुर में 102, आगरा में 89 और मेरठ में 74 नये मामले सामने आये है। इस दौरान 13 मरीजों की मौत हुयी जिसे मिलाकर अब तक 8894 मरीजों की कोराना से मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़े: दुनिया का पहला IHI प्लेटफॉर्म लॉन्च, जानें कैसा करेगा काम

ये भी पढ़े: ‘कब बोलेंगे उद्धव ठाकरे? सवाल खड़े कर रही खामोशी’

Image

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com